एसआरएचयू में 10 मार्च से होगा हिमोत्सव- 2025 का भव्य आयोजन-तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

9-March-2025__________एसआरएचयू में 10 मार्च से होगा हिमोत्सव- 2025 का भव्य आयोजन
-तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
12 मार्च 2013 को हुई स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय की स्थापना
डोईवाला____________
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट अपनी स्थापना के 12 वर्ष पूरे करने जा रहा है। 10 मार्च से तीन दिवसीय हिमोत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। 12 मार्च को हिमोत्सव का समापन होगा।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि 12 मार्च 2013 को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। स्थापना दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं में भी उत्साह का माहौल है। एसआरएचयू के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव-2025’ का सोमवार 10 मार्च शाम छह बजे से आगाज होगा।
समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है। समारोह के पहले दिन शाम छह बजे से छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी व स्टाफकर्मी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन 11 मार्च को भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का क्रम जारी रहेगा। समारोह के अंतिम दिन 12 मार्च को उत्तराखंड के स्वास्थ्य, सहकारिता एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि रहेंगे। इस दौरान वह छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवॉर्ड, स्पोटर्स अवार्ड, लिटरेरी अवार्ड और डिप्लोमा से सम्मानित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *