कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत विवेकाधीन कोष के तहत वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत विवेकाधीन कोष के तहत वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक।____देहरादून______ 04 मार्च। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में आर्थिक सहायता चेक वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंदों को पांच-पांच हजार रुपये के चेक वितरित किए गए। यह सहायता विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी द्वारा स्वीकृत विवेकाधीन कोष के तहत प्रदान की गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का आभार व्यक्त किया और उनके सहयोग को सराहा।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना हमारी प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से जरूरतमंदों को यह सहायता प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के कमजोर तबकों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, विष्णु गुप्ता भी उपस्थित रहे।______इन लाभार्थियों को मिला आर्थिक सहायता चेक – दीपक सिंह, शारदा देवी, वर्षा, शिवानी, पूनम, सुमन देवी, आकांक्षा चीनाली, रजनी देवी, सरिता, प्रमोद कुमार, उमा गुरुंग, विमला देवी, अनूप कुमार, कौशल्या देवी, शीतल, शेफाली, बसंती, सपना आदि लोगों को आर्थिक सहायता के चेक सौंपे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *