अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होंगी उत्तराखंड की प्रगतिशील महिला किसान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे सम्मानित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित होंगी उत्तराखंड की प्रगतिशील महिला किसान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे सम्मानित_____देहरादून_______ 02 मार्च। उत्तराखंड सरकार इस वर्ष पहली बार राज्य की प्रगतिशील महिला किसानों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित करेगी। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को न्यू कैंट रोड स्थित कार्यालय में बैठक कर कृषि विभाग के अधिकारियों को इस सम्मान समारोह की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।______कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का चयन कर उन्हें “उत्तराखंड प्रगतिशील महिला किसान सम्मान” प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को कृषि और रेखीय विभागों से समन्वय स्थापित कर इस संबंध में पत्राचार करने के निर्देश भी दिए।______मंत्री ने बताया कि यह प्रदेश का पहला मौका होगा जब कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे, जो महिला किसानों को यह सम्मान प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन देहरादून में प्रदेश स्तरीय स्तर पर किया जाएगा।______बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार, जैविक उत्पाद बोर्ड के एमडी विनय कुमार, और बागवानी मिशन के निदेशक महेन्द्र पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *