मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा पॉलिटेक्निक के छात्रों को सामान्य साइंस क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को संगठन के स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार दिया गया

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक रानी पोखरी के घमंडपुर में संस्था द्वारा पॉलिटेक्निक के छात्रों को सामान्य साइंस क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्राओं को संगठन के स्मृति चिन्ह एवं नकद पुरस्कार भी प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर एवं सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर से भी जागरूकता अभियान चलाया गया_____इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष सचिन जैन ने संस्था की गतिविधियों के साथ-साथ मानवाधिकार के महत्व के बारे में बताया “आपका अधिकार आपकी ताकत” कहां की जब आपको आपका अधिकार पता होंगे कभी वह आपकी ताकत बनेंगे आपको सभी अधिकारो की जानकारी होनी चाहिए मानवाधिकार जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी व्यक्ति के होते हैं अपने मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए उनका हनन होने से हमें जागरूक होना चाहिए
मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार हैं, जो हर व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के प्राप्त होते हैं।
ये अधिकार जन्म से ही मिलते हैं और इन्हें किसी भी सरकार या संस्था द्वारा छीना नहीं जा सकता।
इसमें स्वतंत्रता, समानता, सम्मान, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार जैसे अधिकार शामिल हैं।
मानवाधिकारों की रक्षा करना और सुनिश्चित करना समाज की जिम्मेदारी है।
इसके अलावा मानवधिकार क्या है? मानवाधिकार वो कवच है जो मनुष्य को उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ कार्य करवाए जाने पर उसे बचाता है। यह वो दावा है जो नैतिकता से जीने के लिए मनुष्य हक़ से कर सकता है।
पुरस्कृत होने वाले छात्र के नाम
आर्यन कुमार प्रथम आदित्य सिंह पुंडीर दितीय अमन नेगी तृतीय रहे सांत्वना पुरस्कार में मोहित केंतुरा, निखिल चौधरी, समीर अली, ममता, सौरभ सिंह, प्रियांशु सैनी, अमन ,वंश चौधरी, ऋषभ सिंह , जादोन, नरेश दास, आदि को पुरस्कृत किया गया_______इस अवसर पर (प्रधानाध्यापक) ए के पाठक (विभाग अध्यक्ष) बृजेश पांडे विजेंद्र पाल सिंह (विभाग अध्यक्ष सिविल) विपिन कुमार (विभाग अध्यक्ष मैकेनिकल) डॉक्टर पूजा नौटियाल डॉक्टर नीतू पांडे एवं अन्य शिक्षक गण एवं स्टाफ मौजूद रहा_____मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *