बैंकर्स ने देशभर में प्रदर्शन किया 5 दिवसीय कार्य सप्ताह और नई भर्ती की मांग

बैंकर्स द्वारा किया गया प्रदर्शन

विषय – बैंकर्स ने देशभर में प्रदर्शन किया, 5 दिवसीय कार्य सप्ताह और नई भर्ती की माँग ।

प्रदर्शन में 600 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया

9 बैंक कर्मचारी संघों के एक छत्र संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) द्वारा 5 दिवसीय कार्य सप्ताह (5 Day Week) और कर मुक्त अनुलाभ, सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती सहित अपनी विभिन्न मांगों जैसे बैंक अधिकारियो/ कर्मचारियों पर उपद्र‌विओ ‌द्वारा हमले/दुर्व्यवहार से सुरक्षा, पी. एल. आई. पर डी. एफ. एस. के हालिया निर्देशों को तत्काल वापस लिया जाना इत्यादि को लेकर 24 मार्च से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। यूएफबीयू ने शुक्रवार दिनाँक 21.02.2025 को शाम 5 बजे के बाद केनेरा बैंक, राजपुर रोड देहरादून में एक सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए श्री इन्द्र सिंह रावत Convenor यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने एक बयान में कहा कि यूनियनों की एक प्रमुख मॉग 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की शुरुआत है। मार्च 2024 के द्विपक्षीय समझोते और सयुंक्त नोट के दौरान भारतीय बैंक संघ और यूनियनो ने 5 दिवसीय कार्य सप्ताह को लागू करने के लिए समझोता किया था। इस संबंध में एक औपचारिक सिफ़ारिश को सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया था, लेकिन लगभग एक साल बीत जाने के बावजूद सरकार ने अभी तक इसे अधिसूचित नहीं किया है। आज के धरना प्रदर्शन मे विभिन बैंकों के 600 से ज्यादा अधिकारियों ने भाग लिया।__________ इस दौरान कॉमरेड इन्द्र सिंह रावत, सी. के. जोशी, नैन सिंह राणा, हेमंत मल्होत्रा, अनिल कुमार जैन, राजेश जोशी, नरोतम मनिहाल, विजय शर्मा. एस एस रजवार, शार्दुल दौडियाल, श्यामलाल, कनुप्रिया मल्होत्रा, रीतू सिंह, पारुल जैन इत्यादि कॉमरेड मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *