
देहरादून _____19 फरवरी। भाजपा प्रवक्ता और राजपुर विधायक श्री खजान दास ने भू कानून संशोधन विधेयक की कैबिनेट मंजूरी को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने जनभावनाओं के अनुरूप, इस निर्णायक कदम लेनें के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी समस्त कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि सरकार के इस कदम से चुनावों में जनता से किए पार्टी के एक और संकल्प को पूरा करने की स्थिति में पहुंच गए हैं। हालांकि इस विषय को लेकर हमारी मंशा तो कानून के अस्तित्व में आने से पूर्व ही नजर आने लगी थी। जिसके क्रम में मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में उन सभी जमीनी अवैध खरीदफरोख्त की जांच की जा रही है, जो विगत वर्ष में कानून का उल्लंघन कर खरीदी गई। हमारी सरकार का स्टैंड स्पष्ट है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनकी संपत्ति को वापस सरकार में निहित किया जाएगा ।_____खजान दास
प्रदेश प्रवक्त,
भाजपा, उत्तराखंड