यूसीसी समान अधिकार और महिलाओं को सुरक्षा कवच: चौहान

यूसीसी समान अधिकार और महिलाओं को सुरक्षा कवच: चौहान____संस्कृति का रोना रो रही कांग्रेस लव जिहाद और लैंड जिहाद की रही है समर्थक______देहरादून। ______भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यूसीसी प्रदेश मे आम जन और महिलाओं को सुरक्षा देने वाला कानून है और इसे लेकर कांग्रेस कुतर्क कर रही है।____कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि महिलाओं के साथ फरेव और दूसरे बहाने से कई घटनाएं सामने आई है जिससे उनके रजिस्ट्रेशन के बाद सुरक्षा कवच पहनाने के लिए यह कानून लाया गया है। इससे संस्कृति को कोई नुकसान नही, बल्कि महिलाएं कानूनी रूप से समृद्ध होगी। देश की सर्वोच्च अदालत भी पहले कई बार यह निर्देश दे चुकी है कि देश मे समान नागरिक सहिंता की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण की खातिर इस ओर जानबूझकर नजरे फेर ली।_____उन्होंने कहा कि देश मे समान नागरिक कानून को लेकर विरोध के सुर भी कांग्रेस से ही निकाले रहे हैं। चौहान ने कहा कि एक वर्ष की
अवधि उतराखंड मे बिताने वाले पर यह कानून कार्य करेगा, न कि उन्हे स्थायी निवास की सहूलियत दी जा रही है। ड्राफ्ट कमेटी भी इसे स्पष्ट कर चुकी है।____चौहान ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को आधिकार संपन्न बनाने को लेकर लाये कानून को संस्कृति के खतरे के रूप मे भ्रम फैला रही है, जबकि सच्चाई यह है कि उसे न संस्कृति से मतलब है और न ही डेमोग्राफी चेंज को लेकर कोई दिक्कत। वह लव जिहाद और लैंड जिहाद के समर्थक के रूप मे सामने आती रही है।_____उन्होंने कहा कि धामी सरकार के द्वारा प्रदेश मे सांस्कृतिक सरंक्षण, महिलाओं को स्वरोजगार के संबंध मे कई निर्णय लिए गए। अब उन्हे सुरक्षा कवच देने की बात पर वह दुष्प्रचार कर रही है और जनता उसे इसका जवाब देगी।______मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *