भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने वरिष्ठ नेता, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार दिवंगत घनानंद ‘घन्ना भाई’ और स्वर्गीय विमला बहुगुणा के परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की है।

देहरादून _______16 फरवरी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने वरिष्ठ नेता, सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार दिवंगत घनानंद ‘घन्ना भाई’ और स्वर्गीय विमला बहुगुणा के परिजनों से मिलकर सांत्वना व्यक्त की है। उनके आवास पहुंचकर उन्होंने पीड़ित परिवारिक सदस्यों से निधन पर दुख जताते हुए, सभी का ढांढस बंधाया। घन्ना भाई के शोक संपत परिजनों से बात करते हुए उन्होंने उनके अमूल्य योगदान को याद किया। वहीं उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और पीड़ित परिजनों को इस असीम दुख सहने का सामर्थ्य प्रदान करने की कामना की। इस दौरान उपस्थित लोगों के मध्य संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, उनके आकस्मिक इस तरह जाने से सामाजिक, राजनीति और रंगमंच को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने घन्ना भाई को हंसमुख, संवेदनशील और हर दिल अजीज व्यक्तित्व का इंसान बताया। कहा, समाज, संस्कृति और राजनीति में उनके योगदान को लंबे समय तक याद किया जायेगा। क्षेत्रीय फिल्मों, टीवी सीरियल और सोशल मीडिया आदि माध्यमों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का उन्होंने शानदार काम किया है। उनकी ऐसी सभी प्रस्तुतियां हमेशा जनसामान्य का मनोरंजन एवं उत्साहवर्धन करती रहेंगी।_______इसके अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष ने पर्यावरणविद् स्व. सुंदर लाल बहुगुणा की पत्नी श्रीमती बिमला बहुगुणा के निधन पर भी उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उन्होंने मौजूद परिजनों का ढांढस बंधाते हुए, ईश्वर से दिवंगत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्वर्गीय विमला जी ने पर्यावरण गांधी के नाम से मशहूर अपने पति स्वर्गीय बहुगुणा के सहयोगी के रूप में बहुत कार्य किए हैं । उनका यह योगदान प्रदेश की जनता द्वारा हमेशा हमेशा याद रखा जाएगा।______इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ सरकार में दायित्वधारी श्रीमती मधु भट्ट, पूर्व दायित्वधारी श्री सुभाष बड़थ्वाल समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।______मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *