कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया कैमल बैक रोड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया कैमल बैक रोड के निर्माण कार्यों का निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।____मसूरी______ 13 फरवरी। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी पहुंचकर बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुए कैमल बैक रोड के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मसूरी में 67 किलोमीटर लंबी सिविल लाइन परियोजना स्वीकृत की गई थी। इसके अंतर्गत कैमल बैक रोड के एक 100 मीटर हिस्से में हार्ड रॉक के कारण कार्य में बाधा आई थी, जिससे निर्माण में देरी हुई। उन्होंने कहा कि अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है और कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार मसूरी के विकास को लेकर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। ताकि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।उन्होंने कहा कि कैमल बैक रोड मसूरी की मुख्य सड़कों में से एक है और इसका निर्माण कार्य पूरा होने से पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य मसूरी को और अधिक सुरक्षित व सुविधाजनक पर्यटन स्थल बनाना है।उन्होंने अधिकारियों निर्देशित किया कि सभी विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, जल संस्थान के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *