भाजपा संगठन पर्व की कार्यशाला मे संगठन के अधिक मजबूती का संकल्प अनुशासनहीन लोगों को नही मिलेगा पार्टी मे पद

भाजपा संगठन पर्व की कार्यशाला मे संगठन के अधिक मजबूती का संकल्प____अनुशासनहीन लोगों को नही मिलेगा पार्टी मे पद_______देशभर के राज्यों में धामी के ऐतिहासिक और साहसिक कार्यों की चर्चा : चाहर______मुख्यमंत्री धामी के कार्यों व प्रवासों का चुनाव में पार्टी को मिल रहा है लाभ : चाहर

देहरादून_________ 9 फरवरी। केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री राजकुमार चाहर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में भाजपा संगठन पर्व की प्रदेश कार्यशाला में एक सुर मे 2027 विधानसभा समेत सभी चुनावों में जीत की दृष्टि से मजबूत संगठन तैयार करने का निर्णय लिया गया। यह भी स्पष्ट किया गया कि अनुशासनहीन , पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति को किसी भी कीमत पर पार्टी में नहीं लिया जाएगा ना ही पार्टी में कोई पद दिया जाएगा ।_____

रेसकोर्स स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में यह कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ताओं के अतिरिक्त राष्ट्रीय सह चुनाव प्रभारी, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, प्रदेश चुनाव अधिकारी श्री खजान दास, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, श्री खेलेंद्र चौधरी, श्री राजेंद्र बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती कल्पना सैनी श्री मुकेश कोली, प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, श्रीमती मीरा रतूड़ी, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कस्तूभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान श्री पुष्कर काला, विनोद सुयाल, श्रीमती दीप्ति रावत, देहरादून महापौर श्री सौरभ थपलियाल समेत प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चों प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री, विधानसभा पर्यवेक्षक, सह पर्यवेक्षक मौजूद रहे।_______

कार्यशाला के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, संगठन पर्व के इस महत्वपूर्ण चरण में मंडल और जिला अध्यक्षों का चयन होना है। उनके आधार पर तैयार होने वाले मजबूत संगठन के नेतृत्व में ही हम 2027 का विधानसभा समेत सभी चुनावों को जीतना है। हमे आने वाली सभी राजनैतिक चुनौतियों के लिए नई टीम बनानी है। उन्होंने कहा, मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश, डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।_______

उन्होंने दिल्ली चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, में जब भी वहां भाषण देता था तो शुरुआत में राज्य के विकास कार्य एवं उपलब्धियों को सामने रखता था। उस समय मेरा एक ही सवाल जनता से रहता था कि ऐसा क्यों हो पा रहा है तो लोगों का एक सुर में जवाब होता था डबल इंजन सरकार। यही वजह है कि लगातार राज्य दर राज्य डबल इंजन की सरकार को जनता द्वारा प्राथमिकता मिल रही है। उन्होंने प्रदेश में पार्टी के जीत के अभियान का जिक्र करते हुए कहा प्रदेश ने सरकार बदलने का मिथक तोड़कर नई पर परिपाटी बनाते हुए हमें दूसरी बार मौका मिला है। वहीं लोकसभा में लगातार पांचो सीटों पर तीसरी बार और उपचुनाव समेत निकाय चुनाव में भी शानदार जीत हमने हासिल की है।______जीत का यह अनवरत सिलसिला, डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों के साथ मजबूत और सक्रिय संगठन के बूते हुआ है। चूंकि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और उसी क्रम में हमारे यहां संगठन पर्व की प्रक्रिया चल रही है। बूथ इकाई के बाद मंडल अध्यक्ष पार्टी के संगठन की वो ताकत है जो सबसे अधिक जमीन पर रहकर कार्य करते हैं। हम सब की जिम्मेदारी है कि पार्टी के प्रति समर्पित समर्थ कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करना। क्योंकि इसी टीम ने 2027 के विधानसभा चुनाव के साथ सहकारिता, पंचायत सभी चुनावों में शानदार जीत दिलानी है।_______वहीं कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, हमारे पास पीएम मोदी के रूप में दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेतृत्व और भाजपा के रूप में सबसे बड़ा संगठन है। हमारी डबल इंजन की सरकार केंद्र के साथ राज्य में भी विकास की गाड़ी, तीव्र गति से दौड़ा रही है। हम पीएम मोदी के मुंह से निकले बाबा केदार के उन शब्दों को सार्थक करने में जुटे हैं कि सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। प्रदेश को विकसित बनाने का हमारा यह संकल्प सरकार, संगठन और जन सामान्य सबके योगदान से हो रहा है।_______सीएम ने जोर देते हुए कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के साथ प्रदेश के उत्थान का भी स्वर्णिम काल चल रहा है लिहाजा संगठन पर्व के माध्यम से हमको समर्पित सामर्थ्यवान और समय देने वाले कार्यकर्ताओं की सर्वश्रेष्ठ टीम को तैयार करना है।_______कार्यशाला में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में लोकसभा सांसद एवं किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार चाहर ने संगठन चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा देश भर में मोदी जी के मार्गदर्शन में हम डबल इंजन सरकारों को बार-बार स्थापित करने में कामयाब हो रहे हैं। जिसमें बहुत बड़ा योगदान है हमारे अतुलनीय कार्यकर्ताओं और बेजोड़ संगठन का। हमारे पास राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की पूरी फौज है जो अन्य दलों की भांति कभी थकती नहीं है। राज्य में इस अभियान की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हमने 15 लाख के सापेक्ष 21 लाख प्राथमिक सदस्य बनाए हैं, वही सक्रिय कार्यकर्ताओं के लक्ष्य को भी हमने पार किया है।______चाहर ने उम्मीद जताते हुए कहा कि संगठन पर्व की यह निरंतरता जारी रहेगी और शेष बचे हुए कार्य को हम शीघ्र पूरा करेंगे। वहीं सबको याद दिलाया कि टीम गठित करते समय सामाजिक, क्षेत्र और वर्ग विशेष के समीकरणों का पूरा ध्यान रखा जाए। क्योंकि आने वाले समय में राजनीति में मातृशक्ति की भागीदारी बनी है लिहाजा उसके लिए अभी से संगठन को भी तैयार होना चाहिए। वही 20 फरवरी तक मंडल और 28 फरवरी तक सभी जिलों में अध्यक्ष के चयन की तारीख बताते हुए, संगठन के हितकर लोगों को आगे लाने का आह्वाहन किया।_____इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की और कहा देशभर के राज्यों में आपके किये ऐतिहासिक और साहसिक कार्यों की चर्चा हो रही है। आज मुख्यमंत्री धामी जहां-जहां जाते हैं उनके प्रवास और प्रयासों का लाभ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। मोदी जी ने केंद्र में दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पना के अनुसार जो कार्य श्री राम मंदिर निर्माण और धारा 370 एवं तीन तलाक समाप्त करके किया, वही कार्य उत्तराखंड में धामी जी ने समान नागरिक संहिता लागू कर किया है।______प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि अब मंडल और जिलों में ऐसे सक्षम, समर्थ और समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम चयन का समय आ गया है, जिनके दम पर हमे 2027 में तीसरी बार भाजपा सरकार उत्तराखंड में बनानी है। लिहाजा हमे सभी सामाजिक, क्षेत्रीय और वर्गों को ध्यान में रखते हुए मजबूत संगठन खड़ा करना है। हम सबका प्रयास होना चाहिए कि फरवरी तक जिला अध्यक्षों के चुनाव हो जाए ताकि मार्च मैं होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्षों के निर्वाचन में राज्य की भागीदारी भी सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता करने वाले को पद नहीं दिया जाए और ऐसा करने में सिर्फ प्रदेश नेतृत्व ही नहीं आप सभी पर्यवेक्षकों और कार्यकर्ताओं को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम सब की प्राथमिकता सर्वसम्मति से चयन सुनिश्चित करने की होनी चाहिए।_____कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार ने संगठन पर्व को लेकर आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमें अच्छे कार्यकर्ता को आगे लाना है जो सबको साथ लेकर चले और पार्टी के प्रति समर्पित हो। वहीं सभी से आग्रह किया कि सभी बूथ इकाइयों की जानकारी शीघ्र सरल ऐप पर डाउनलोड किया जाए। उन्होंने संगठन पर्व को लेकर अब तक की गतिविधियों की जानकारी सभी जिला चुनाव अधिकारियों से बारी बारी से ली। वही उन्होंने भी स्पष्ट किया कि टीम के गठन में अनुशासन प्राथमिकता में होना चाहिए ताकि अच्छे संगठनकर्ता तैयार हों। क्योंकि यही टीम होगी, जो आने वाले सभी चुनावों को लीड करेगी।_______संगठन चुनाव के राष्ट्रीय सह चुनाव प्रभारी एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कहा, संगठन के ढांचे के लिए उसकी नींव का मजबूत होना बहुत जरूरी है। बूथ अध्यक्ष के बाद मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष ही पार्टी की गाड़ी के चालक की तरह होते हैं। लिहाजा उसका योग्य और अनुशासित होना बहुत आवश्यक है। लिहाजा सभी पर्यवेक्षक अपनी पूरी क्षमता और योग्यता से टीम के लिए नामों का पैनल तैयार करें।______इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा वर्मा ने कहा, आप सबकी मेहनत हमे चुनाव में लगातार मिल रही जीत में देखा जा सकता है। अब यही कोशिश अपने नई टीम तैयार करने में दिखानी है ताकि जीत का यह अनवरत सिलसिला यूं ही चलता रहे जब तक प्रदेश और देश दोनों पूर्ण विकसित न हो जाएं।_____प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने बताया कि कार्यशाला में आगामी कार्यकर्ताओं को लेकर पदाधिकारी द्वारा प्रस्तुतीकरण भी किया गया। जिसके क्रम में श्री सुरेश गढ़िया द्वारा एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम, श्री राजेंद्र बिष्ट द्वारा संविधान गौरव अभियान, श्री अनिल गोयल द्वारा बजट पर चर्चा, श्री आदित्य कोठारी द्वारा अटल जन्म शताब्दी वर्ष, श्री खिलेंद्र चौधरी द्वारा सहकारिता चुनाव को लेकर अब तक की गतिविधियों और आगामी योजनाओं की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।_____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *