बाल भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें 160 बच्चों व वयस्का महिलाओं व पुरुषों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया

आज दि० 08.02.2025 को उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग देहरादून एवं श्री मोहनसिंह खत्री, कोषाध्यक्ष, उत्तराखण्ड रेडक्रॉस सोसाइटी देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में बाल भवन, आमवाला तरला, रायपुर, देहरादून में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें डा० पंकज जुयाल एवं डा० दीपशिखा रावत के द्वारा 160 बच्चों व वयस्का महिलाओं व पुरुषों का चिकित्सीय परीक्षण किया गया। कैम्प में मरीजों को फार्मेसिस्ट श्री आशीष नेगी के द्वारा निः शुल्क दवाईयां स्वास्थ्य विभाग की ओर से बांटी गयी।_____

इस अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद देहरादून की महासचिव श्रीमती पुष्पा मानस के द्वारा चिकित्सा अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया व क्षेत्रीय जनता को उनके अच्छे स्वास्थ्य हेतु शुभकामनायें दी गयी।_____परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती मधुबेरी के द्वारा सभी चिकित्साधिकारियों व क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया गया। भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों की निःशुल्क सेवा हेतु कैम्प लगाये जायेंगे।______

श्री मोहनसिंह खत्री, कोषाध्यक्ष, उत्तराखण्ड रेडकास सोसाइटी देहरादून के द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों का शिविर में आने के लिये आभार व्यक्त किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग व चिकित्साधिकारियों का जनता की सेवा हेतु धन्यवाद व्यक्त किया गया। श्री खत्री जी द्वारा बताया गया कि भविष्य में आंखों व दिव्यांग व्यक्तियों सहित सभी प्रकार के रोगियों के उपचार हेतु निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण कैम्प लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि जनता इस प्रकार के कैम्पों में रुचि ले तो बार बार इस प्रकार के शिविर में जनता को लाभ मिल सकता है। परिषद के कार्यक्रम प्रभारी श्री आनन्दसिंह रावत जी भी कार्यक्रम आयोजन में राहयोगी रहे।______चिकित्सीय परीक्षण के मौके पर पूर्व महासचिव श्री पी०के०डोभाल, डा० गुणानन्द बलूनी, परिषद सदस्य श्री दिगम्बरसिंह पंवार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती बवीता व सेविका श्रीमती सुमन सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे। कैम्प व्यवस्था में श्री वाई०एस०रावत, श्री मंजीत सिंह रावत, श्री अनुराज सिंह रावत, कु० हेना रावत व कु० मीनू रावत के विशेष सहयोग हेतु महासचिव द्वारा धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *