गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी 105 क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में उनकी प्रेरणा निर्देशन एवं मंगल आशीर्वाद से रथ यात्रा का आयोजन निकाली गयी


श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा देहरादून 23वें वार्षिक रथ यात्रा महामहोत्सव
श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा देहरादून के 23वें वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव के शुभ अवसर पर गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी 105 क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में उनकी प्रेरणा निर्देशन एवं मंगल आशीर्वाद से रथ यात्रा का आयोजन निकाली गयी
रविवार प्रातःकाल में भगवान आदिनाथ का अभिषेक कर शांतिधारा की गयी जिसमे शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री सुरेश जैन, प्रतीक जैन, संयम जैन, संजीव जैन, प्रदीप जैन को प्राप्त हुआ।
रथ यात्रा को विशेष बनाने के लिए विशेष रूप से मुजफ्फरनगर से आई सुप्रसिद्ध संगीत दीपक एंड पार्टी ने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया जिसमें सभी भक्तगण नृत्य और धर्म की गंगा में डूब गए । सभी श्रद्धालुओं ने नृत्य गान के साथ-साथ प्रभु भक्ति की और झूम झूम कर नाचे.. तरह-तरह की झांकियां रथ यात्रा में शामिल की गई जिसकी छवि देखते नहीं बनती_______इसके पश्चय प्रातः 11.00 बजे से भव्य शोभायात्रा मंदिर जी से निकली गयी।
शोभायात्रा में दो रथो पर भगवान विराजमान किये गये जिसमे प्रथम रथ पर भगवान आदिनाथ विराजमान हुए जिसमे भगवान के ख्वासी बनने का सौभाग्य श्री अभिषेक जैन सुपुत्र स्वर्गीय श्री नरेन्द्र कुमार जैन ट्रांसपोर्ट नगर को कुबेर बनने का सौभाग्य श्री राजीव जैन सुपुत्र श्री डी पी जैन को सारथी बनने का सौभाग्य श्री अमित जैन प्राप्ति मेडिसोज़ एव भगवान की आरती करने का सौभाग्य श्रीमति शैल बाला जैन को प्राप्त हुआ।
दूसरे रथ पर भगवान महावीर स्वामी विराजमान हुए जिसमे भगवान के ख्वासी बनने का सौभाग्य श्री दिनेश जैन सूर्या कंस्ट्रक्शन को कुबेर बनने का सौभाग्य श्री सचिन जैन शक्ति विहार को सारथी बनने का सौभाग्य श्री सुरेश जैन आंचल ट्रेडिंग को प्राप्त हुआ।
माँ जिनवाणी को रथ पर लेकर बैठने का सौभाग्य श्रीमति दीपा जैन अमित जैन देवलोक कॉलोनी को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर महाराज श्री समर्पण सागर जी ने प्रवचन में कहा कि मैं आज भगवान आदिनाथ के 23वें रथ यात्रा महोत्सव की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और इस सफल आयोजन को करने में सभी श्रद्धालुओं का सहायकों को भी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं आशीर्वाद देता हूं जिन्होंने तन मन धन से इस यात्रा को सफल बनाया। जिसमें संपूर्ण जैन समाज ने एक जुटता का परिचय देते हुए भव्य शोभा यात्रा निकाली.._________रथ यात्रा का संचालन जैन मिलन पारस से सुचारू रूप से किया रथ यात्रा के पश्चात भोजन की व्यवस्था पंकज जैन श्री पराग जैन परिवार की ओर से की गई__________कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष श्री विनोद जैन, श्री विजय जैन, श्री राजीव जैन, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश जैन, मंत्री श्री प्रवीण जैन, श्री मुकेश जैन, कार्यक्रम संयोजक श्री संदीप जैन, श्री नरेश चंद जैन, मीडिया प्रभारी मधु जैन, श्री सुखमाल चंद जैन, सचिन जैन, विपिन जैन, अमित जैन, अभिषेक जैन, प्रदीप जैन, प्रतीक जैन, अशोक जैन, अजय जैन, गौरव जैन, श्री महेन्द्र कुमार जैन, श्रीमति अर्चना जैन, प्रीति जैन, पूर्णिमा जैन, रिया जैन, अंजलि जैन, मीता जैन, शेफाली जैन, पूनम जैन, मोनिका जैन, सीमा जैन आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मधु सचिन जैन
मीडिया कोऑर्डिनेटर
जैन समाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *