23वें वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव के शुभ अवसर पर सामूहिक मंगल आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया

Oplus_131072


श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर माजरा देहरादून के 23वें वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव के शुभ अवसर पर गिरनार पीठाधीश कर्मयोगी 105 क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में उनकी प्रेरणा निर्देशन एवं मंगल आशीर्वाद से संध्याकालीन श्री जी की सामूहिक मंगल आरती एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर से आई सुप्रसिद्ध संगीत दीपक एंड पार्टी ने सभी श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया जिसमें सभी भक्तगण नृत्य और धर्म की गंगा में डूब गए । सभी श्रद्धालुओं ने नृत्य गान के साथ-साथ प्रभु भक्ति की और झूम झूम कर नाचे______इस अवसर पर महाराज श्री ने कहा किआदिनाथ भगवान ही जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर एवं जैन धर्म के प्रवर्तक माने जाते हैं। आदिनाथ भगवान को ऋषभ देव भी कहा जाता है। वह अवसर्पिणी काल के प्रथम दिगंबर जैन मुनि थे। उन्हीं के द्वारा खेती करना सिखलाया गया एवं उन्हीं के समय से अक्षर एवं गिनती का ज्ञान प्रारंभ हुआ था।_______इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश जैन सचिन जैन मीडिया कोऑर्डिनेटर मधु जैन प्रदीप जैन मुकेश जैन राजीव जैन अनुज जैन अमित जैन विनोद जैन प्रमोद जैन मधु जैन रेखा जैन रजनी जैन निशा जैन सारिका जैन रीना सिंगल जेके जैन प्रतीक जैन संजय जैन आदि लोग मौजूद रहे..______मधु सचिन जैन
मीडिया कोऑर्डिनेटर
जैन समाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *