सर्विसेज ने बनाई बढ़त, कर्नाटक और महाराष्ट्र की दमदार मौजूदगी
38वें राष्ट्रीय खेल के 11वें दिन की पदक तालिका में सर्विसेज ने 39 स्वर्ण पदकों के साथ कुल 66 पदकों पर कब्जा जमाया है। वहीं, कर्नाटक 30 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसका कुल पदक अंक 58 है।
महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 107 पदक जीते हैं, लेकिन इसमें स्वर्ण पदकों की संख्या 23 है, जिसके कारण वह तीसरे स्थान पर है। मध्य प्रदेश ने भी 19 स्वर्ण पदकों के साथ 45 पदक जीते हैं और चौथे स्थान पर काबिज है।
हरियाणा ने 16 स्वर्ण पदकों सहित 67 पदक जीते हैं और पांचवें स्थान पर बना हुआ है। वहीं, तमिलनाडु और मणिपुर क्रमशः 49 और 36 पदकों के साथ छठे और सातवें स्थान पर हैं। दिल्ली ने 35, उत्तर प्रदेश ने 26 और केरल ने 25 पदक अपने नाम किए हैं।
मेजबान उत्तराखंड ने अब तक 8 स्वर्ण सहित कुल 49 पदक जीते हैं, जिससे राज्य 11वें स्थान पर है।
38वें राष्ट्रीय खेल का रोमांच जारी है, और आने वाले दिनों में पदक तालिका में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।