भारतीय जैन मिलन के 3 वर्षीय चुनाव में एक बार फिर उत्तराखंड के ऊर्जावान सामाजिक कार्यकर्ता वीर नरेश चंद जैन राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष पर निर्वाचित होने पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन एवं केंद्रीय महिला संयोजक मधु जैन ने उनके निवास पर जाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि हम केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं कि आपकी कर्तव्य निष्ठा और कर्मठ सक्रियता ही आपकी पहचान है.हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आप इसी तरह नित्य प्रतिदिन प्रगति करें और उन्नति के शिखर को छुए
आपके मार्गदर्शन में सभी शाखाएं जैन मिलन को मिलजुल कर उन्नति की अग्रसर करें
इस अवसर पर भी नरेश जैन जी ने धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं आप दोनों का धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं आपने जो सम्मान मुझे दिया है आशा करता हूं भविष्य में भी मिलेगा और मैं अकेले ही नहीं हम साथ साथ सबके साथ उन्नति की ओर अग्रसर होंगे.___इस अवसर पर श्रीमती ममलेश जैन वीरेश जैन आयुषी जैन आदि उपस्थित रहे____मधु जैन