भाजपा मुख्यालय धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र पर्व

भाजपा मुख्यालय धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र पर्व_____समान कानूनी अधिकार यूसीसी देकर सरकार ने पूरा किया एक और संकल्प: धामी____देहरादून 26 जनवरी। भाजपा मुख्यालय में 76 वाँ गणतंत्र दिवस मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सीएम धामी ने राष्ट्रीय पर्व की बधाई देते हुए, पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प में उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ योगदान का आह्वाहन किया।____इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने राष्ट्रध्वज फहराया और वहां मौजूद सभी लोगों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, आज के दिन लागू संविधान ने प्रत्येक नागरिक के अधिकारों को सुनिश्चित किया है। हम सभी को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना है। साथ ही, पीएम मोदी द्वारा तय 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प में भी हम सभी उत्तराखण्डियों को आहूति देनी है।____उन्होंने कल से लागू होने वाले यूसीसी का जिक्र करते हुए कहा, प्रदेश की जनता से किया एक और संकल्प हम पूरा करने जा रहे हैं। जो समाज में जाति, धर्म, क्षेत्र लिंग आदि के आधार पर राज्य में कानूनी भेदभाव को पूरी तरह समाप्त करने वाला कानून है। इस इतिहास रचने वाले निर्णय को लागू करने की ताकत देने के लिए उन्होंने राज्य की जनता का आभार एवं अभिनन्दन किया।____वहीं कल से पार्टी के पक्ष में सामने आ रहे निकाय चुनाव नतीजों को देवतुल्य जनता का आशीर्वाद बताया। अब हम सबको मिलकर चुनावों में किए संकल्पों को धरातल पर उतारना है।_____इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने समस्त कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों की गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। वहीं उन्होंने भाजपा को दोहरी खुशी देने वाले निकाय चुनाव परिणामों को विजय दिवस की अनुभूति देने वाला बताया। उन्होंने यूसीसी लागू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, जिस तरह गंगा यमुना समेत तमाम पावन धाराएं देश के जल जीवन को पनपाने का काम करती है। ठीक उसी तरह देवभूमि का समान नागरिक कानून, गंगोत्री बनकर समूचे राष्ट्र में एकसमान कानून की अवधारणा को स्थापित करेगा।____ध्वजारोहण के इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी, राजपुर विधायक श्री खजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार, मुकेश कोली, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कुस्तुभानंद जोशी, दायित्वधारी श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती विनोद उनियाल, श्रीमती मीरा रतूड़ी, राजेंद्र नेगी, श्रीमती कमलेश रमन समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।_____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *