राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन______राज्यपाल ने निर्वाचन के आधिकारिक शुभंकर का किया विमोचन, विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित_____प्रीतम भरतवाण, पाँडवाज, बसंती बिष्ट ने दी भव्य रंगारंग प्रस्तुति______देहरादून।_____ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रेसकोर्स बन्नू स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने विभिन्न जनपदों द्वारा अलग-अलग थीम पर तैयार किए गए स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। कार्यक्रम में राज्यपाल ने राज्य में निबंध, स्लोगन, पेंटिंग, क्विज एवं रील प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रणाम पत्र एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कैलेंडर, टी-शर्ट शुभंकर “सरूली-सुम्याल” का भी विमोचन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी सम्मानित किया।______इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सभी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि देश की प्रगति के लिए सुदृढ़ लोकतंत्र आवश्यक है और लोकतंत्र की सुदृढ़ता का आधार मतदाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने विवेक के आधार पर निर्भीकता से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र की सुदृढ़ता में अपना अमूल्य सक्रिय योगदान दें।_________राज्यपाल ने कहा कि मतदान करना, अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य भी है। मतदान करके लोग निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी भागीदारी करते है। मतदान से देश का लोकतंत्र और अधिक शक्ति सम्पन्न होता है।______राज्यपाल ने निर्वाचन विभाग उत्तराखंड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों ने भी अपनी पहुंच सुनिश्चित की है। उन्होंने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में सभी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रहे हैं, जिसने देश के सामने उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है।______राज्यपाल ने सभी लोगों विशेषकर युवा मतदाताओं सभी निर्वाचनों बढ़चढ़ प्रतिभाग अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता तभी होगी जब सभी लोग मतदान करेंगे।______इस अवसर पर सचिव निर्वाचन श्री दिलीप जवलकर ने निर्वाचन विभाग की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी वी आर सी पुरुषोत्तम की ओर से डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पद्मश्री माधुरी बड़थवाल, पद्मश्री डॉ कल्याण रावत उपस्थित रहे।______कार्यक्रम में डॉ प्रीतम भरतवाण, पाँडवाज, डॉ बसंती बिष्ट ने भव्य रंगारंग प्रस्तुति दी।______लोकसभा चुनावों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक सम्मानित______समान्य निर्वाचन वर्ष 2024 में उत्कृष्ट कार्य हेतु अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, नगर आयुक्त नमामि बंसल,सीडीओ टिहरी अभिषेक त्रिपाठी,सीडीओ आकांशा वर्मा, युक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, निदेशक एनआईसी मनीष जुगरान, डीएसपी प्रशांत कुमार, पुलिस कांस्टेबल नितिन रावत, कमल किशोर जसोला एएसआई, सुरेश स्नेही को पुरस्कृत किया गया ।_______विभिन्न प्रतियोगताओं में 15 सम्मानित________निबंध प्रतियोगिता में वेदांग जोशी (नैनीताल) प्रथम, गुंजन कांडपाल (बागेश्वर) ने दूसरा, सुनिधि सोराडी (यू एस नगर ) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया____पेंटिंग प्रतियोगिता में सार्थक कुमार (नैनीताल) प्रथम , आसना आनंद (हरिद्वार) ने दूसरा, भव्य बुढ़ानी (नैनीताल) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।______स्लोगन प्रतियोगिता में साक्षी गोस्वामी (नैनीताल) प्रथम, दीपिका सक्सेना (हरिद्वार) द्वितीय, सौम्या पंत (हरिद्वार) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।_______रील प्रतियोगिता में हर्षित जोशी (नैनीताल) प्रथम, हर्षिता कांडपाल (नैनीताल) द्वितीय, ख़ुशी नौटियाल (उत्तरकाशी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।________क्विज़ प्रतियोगिता में रश्मि थपलियाल ( देहरादून) प्रथम, रितेश गौड़ (हरिद्वार) द्वितीय, सुदर्शन सौराडी (यू एस नगर) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।