यूसीसी नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर भट्ट ने जताया धामी का आभार

यूसीसी नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर भट्ट ने जताया धामी का आभार______समान नागरिक संहिता की आधारशिला का कार्य करेगा यूसीसी________देहरादून 20 जनवरी। भाजपा ने यूसीसी नियमावली को कैबिनेट मंजूरी पर प्रसन्नता जताई है।
प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट कहा कि इसका लागू होना, देश में समान नागरिक संहिता की आधारशिला रखने का काम करेगा। प्रदेशवासियों के इस गौरवशाली निर्णय पर, विपक्ष को अब अपनी भय और भ्रम फैलाने की राजनीति बंद करनी चाहिए।____भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने सभी मंत्रीगणों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही यूसीसी लागू होने की इस अंतिम प्रक्रिया के पूरा होने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए बेहद गौरवशाली क्षण है कि यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा। राज्य में इसके लागू होने के अनुभव और प्रभाव, आने वाले समय में देश में इस कानून के लागू होने का आधार मॉडल बनेगा। और इसे लागू करने के लिए तो देवभूमि से बेहतर कोई जगह हो ही नही सकती है। लिहाजा सनातन संस्कृति की भूमि वाली पहचान से जुड़े सवा करोड़ उत्तराखंडी, इसके सफल क्रियान्वहन से देश दुनिया में यूसीसी का संदेश देंगे।_____उन्होंने यूसीसी को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों को बेबुनियाद और समाज में विद्वेष, भय और भ्रम फैलाने वाला बताया। जबकि सभी जानते हैं कि इसके लागू होने से प्रत्येक देवभूमिवासियों को एक समान कानून के फायदे मिलेंगे। वहीं स्पष्ट किया कि इससे किसी को घबराने की आवश्यकता नही है और न ही कांग्रेस की भय और अफवाह फैलाने की राजनीति में आने की जरूरत है। इस कानून के लागू होने से किसी भी समुदाय के अधिकार नहीं छीनने वाले हैं, जबकि सभी लोगों को इससे मजबूती मिलेगी। इससे सबको बराबर कानूनी अधिकार मिले या समान प्रक्रिया का लाभ मिले, इसमें किसी को कैसे दिक्कत हो सकती है।_____उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिमों को छेड़ने और जनजातियों को छोड़ने का झूठ फैलाने का आरोप लगाया। कांग्रेस बार बार यूसीसी में जनजातियों को इसमें छोड़ने की बात कहती है, जबकि सच्चाई यह कि ट्राइबल्स से जुड़े कुछ अधिकार केंद्र सरकार में सुरक्षित हैं। यह केंद्रीय विषय है, जिससे देश के अन्य स्थानों के लोगों के हित भी प्रभावित होते हैं। लिहाजा वर्तमान में इसे छोड़ा नहीं गया है बल्कि इसे अलग रखा गया है। जैसे जैसे भविष्य में जनजाति समाज की आम सहमति होगी, इन्हें भी यूसीसी में शामिल किया जाएगा।_____उन्होंने कहा कि आज समूचा प्रदेश यूसीसी लागू होने वाला पहला राज्य बनने पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। ऐसे में स्थानीय कांग्रेसियों को भी इस मुद्दे पर अब अपना राजनैतिक चश्मा उतारने की जरूरत है।_____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *