प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंदर सरकार से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसानो की समस्याओ का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील – समाज सेवक इंदरप्रीत सिंह खुराना .
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित 122 किसान नेताओ का आमरण अनशन प्यार से जल्द से जल्द तुड़वाये (समापत ) करवाए केंदर व् राज्य सरकार.
लुधियाना ( पंजाब) – 18 जनवरी 2024 – लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ प्रेस व् सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिये श्री बाला जी सेना (भारत ) बरेली उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार एवं केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार एवं प्रसिद्ध समाज सेवक इंदरप्रीत सिंह खुराना लुधियाना पंजाब ने भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंदर सरकार से एवं राज्य सरकारों से पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगो को मनवाने के लिए आमरण अनशन (मरण व्रत )पर बैठे किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल एवं उनके साथ बैठे हुए उनके 121 अन्य किसान साथिओ की जायज मांगो को मान लेने की अपील किया है .क्यों की किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी का आमरण अनशन (मरण व्रत) का आज 54 वा दिन है .इतने दिन बिना भोजन किये रहना वो भी इस बजुर्गो वाली उम्र में बहुत मुश्किल है .और तो और दिन बा दिन आंदोलनकारी बजुर्ग किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत दिन बा दिन बिगड़ती जा रही है .इतना ही नहीं अब किसान नेता डल्लेवाल जी के साथ 111 और भी किसान इस आमरण अनशन में शामिल हो गए है .हरियाणा के भी 10 किसान और भी इस आंदोलन में आमरण अनशन में शामिल हो गए है अब डल्लेवाल जी के समेत 122 किसान नेता इस आमरण अनशन में शामिल हो गए है .जिन में से ज्यादातर किसान नेता बजुर्ग है .जो की इतनी सर्दी के मौसम में धुंद, व् कोहरे के बीच में बीच सड़क में दरी बिछा कर अपनी मांगो को मनवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे हुए है .किसान देश के लिए फसल पैदा करके 160 करोड़ देश वासिओ की भूख मिटाता है .सो इस तरा सड़को पर बैठ कर अपनी मांगो को मनवाने से इतनी सर्दी में उनकी जान को खतरा हो सकता है .सो भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बिना देरी किये जल्द से जल्द इन किसानो के आमरण अनशन तुड़वा कर इनको बातचीत की पेशकश की जाये .हर रोज किसानो के साथ मीटिंग्स करके गल बात बात चीत ये मसला तुरंत हल किया जाये . इस के इलावा किसान नेताओ ने आंदोलन को और तेज करते हुए 21 जनवरी 2025 को दिल्ली कूच करने का एलान कर दिया है .इस से पहले भी जब किसानो ने रेल रोकी थी तब्ब बहुत सी ट्रैन कैंसिल हो गयी थी .बहुत सी ट्रेनों के रास्ते बदलने पड़े थे . जिसजे खामियाजा देश की जनता को भोगना पड़ा था .केंदर सरकार ,प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ,केंद्रीय कृषि (खेती मंत्री )मंत्री ,भारतीय जनता पार्टी का किसान मोर्चा तुर्रंत किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित सभी किसान नेताओ का आमरण अनशन को समापत करवा कर किसानो के साथ टेबल टॉक ,बातचीत मीटिंग्स हर रोज करके जल्द से जल्द किसानो की समस्याओ का समाधान किया जाये .किसानो की जायज मांगो को मान कर जल्द से जल्द ख़ुशी ख़ुशी किसानो को उनके रहने वाली जगा पर भेजा जाये .