आठवीं वेतन आयोग के गठन का अखिल भारतीय जूनियर स्कूल शिक्षक संघ ने किया स्वागत

श्री सुभाष चौहान की रिपोर्ट______आठवीं वेतन आयोग के गठन का अखिल भारतीय जूनियर स्कूल शिक्षक संघ ने किया स्वागत
आज भारत सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों हेतु आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की गई, अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ द्वारा लगातार आठवें वेतन आयोग के गठन हेतु भारत सरकार से मांग किया जा रही थी। दिनांक 25 जून 2024 को वित्त मंत्री भारत सरकार को संगठन द्वारा एक सूत्री मांग पत्र दिया गया था जिसमें वित्त मंत्री से वेतन आयोग शीघ्र गठन करने की मांग की गई थी, इसी क्रम में दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को मसूरी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें 6 सूत्री मांगपत्र जिसमें 8 वें वेतन आयोग के गठन की मांग भी शामिल थी केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को इस आशय का मांग पत्र दिया गया था।
देश के तमाम कर्मचारी/ शिक्षक संगठनों के द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की जा रही थी, जिस पर आज भारत सरकार द्वारा वेतन आयोग के गठन का निर्णय लिया गया। अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सरकार के इस निर्णय का स्वागत करता है तथा निर्धारित समय में वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी करने की मांग करता है ।___________माननीय नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री भारत सरकार ने की आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा।
उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षक एवं राज्य तथा केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के प्रदेश स्तरीय नेताओं ने 11जनवरी 2025 को इसी सम्बन्ध में की थी बैठक।
शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के नेता कामरेड शिवगोपाल मिश्रा जी महासचिव रेल यूनियन थे मुख्य अतिथि। उन्होंने अवगत कराया था कि भारत सरकार से वार्ता हो रही है।यदि निष्कर्ष नहीं निकला तो होगा बड़ा आंदोलन।कामरेड मिश्रा जी का प्रयास रंग लाया।
प्रदेश के शिक्षक एवं राज्य कर्मचारियों की एकता का दिखा असर।
राज्यकर्मचारी सन्युक्त परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष आदरणीय हरिकिशोर तिवारी जी ने आहूत की थी बैठक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *