वार्ड 93 आरकेडिया द्वितीय से भाजपा पार्षद प्रत्याशी किरण के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर_____देहरादून_______07 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वार्ड 93 आरकेडिया द्वितीय से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी किरण के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सहदेव पुंडीर भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जो उत्साह मुझे यहां के कार्यकर्ताओं में दिख रहा है इससे मैं कह सकता हॅू कि जीत की शुरुआत वार्ड 93 से होगी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून से बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मीता सिंह, मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह, भाजपा नेत्री सुनीता चौधरी, मदन सिंह, विनय ,मंजू, हरीश कुमार, चन्द्रशेखर जोशी, प्रमेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।