वार्ड -11 विजय कॉलोनी से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भावना चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।___देहरादून_____04 जनवरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून कालिदास मार्ग में वार्ड -11 विजय कॉलोनी से भाजपा पार्षद प्रत्याशी भावना चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जन संपर्क अभियान कर प्रत्येक घर तक पार्टी की विचारधारा को पहुंचाने का आव्हान किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादूनवासियों से आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील भी की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, प्रत्याशी भावना चौधरी, डा0 बबीता सहौत्रा, पूर्व पार्षद सतेंद्र नाथ सहित कई लोग उपस्थित रहे।