2-January-2025_____हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में उठाएं निशुल्क सामान्य ओपीडी का लाभ
– सामान्य ओपीडी सेवाओं पर निशुल्क पंजीकरण व परामर्श सुविधा
-प्रतिवर्ष औसतन 04 लाख से अधिक मरीज हिमालयन अस्पताल में आते हैं उपचार को
ऋषिकेश______ हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की ओर से सामान्य ओपीडी में आने वाले रोगियों को निशुल्क पंजीकरण व स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा। 31 जनवरी तक अस्पताल में सामान्य ओपीडी सेवाओं को निशुल्क किया गया है।
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 31 जनवरी तक हिमालयन अस्पताल की सामान्य ओपीडी सेवाओं को निशुल्क रखा गया है। निशुल्क ओपीडी सुबह 8.30 बजे से प्रारंभ होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी।
डॉ. धस्माना ने कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में लोग खुद ही घरेलू उपचार करने लग जाते है। प्रतिवर्ष 4 लाख से अधिक मरीज उपचार के लिए हिमालयन अस्पताल आते हैं। आंकड़े बताते हैं कि गुणवत्तापरक व अत्याधुनिक स्वास्थ्य तकनीकों से सुसज्जित हिमालयन अस्पताल पर लाखों मरीजों का भरोसा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अस्पताल की निशुल्क सेवा का लाभ उठाने की बात कही।__________हेल्पलाइन नंबर जारी
अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि अस्पताल आने वाले रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 0135-2471202, 8194009605 पर संपर्क कर सकते है।______उपलब्ध निशुल्क सामान्य ओपीडी सेवा
अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि जनरल मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी, छाती एवं श्वांस, त्वचा, स्त्री एवं प्रसूति, कान, नाक, गला (ईएनटी), नेत्र, बाल, मनोरोग की ओपीडी में आने वाले मरीजों का निशुल्क पंजीकरण करने के साथ स्वास्थ्य परामर्श दिया जायेगा।