उपलब्धियों और नई उम्मीदों भरा रहा बीते वर्ष मे धामी सरकार का सफर: चौहान

उपलब्धियों और नई उम्मीदों भरा रहा बीते वर्ष मे धामी सरकार का सफर: चौहान_____नये भू कानून, यूसीसी तथा रोजगार पर बड़ी उम्मीदें___देहरादून______भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हमेशा ही हर वायदे पर खरा उतरने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार बीते वर्ष भी अपने खाते मे अहम उपलब्धियां और भविष्य की नई उम्मीदें जोड़ने मे सफल रही।_____मीडिया के सवालों के जवाब मे चौहान ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी का जनसरोकारों के प्रति संवेदनशील रुख उन्हे अद्वितीय बनाता रहा है और उन्होंने इसे अपने फैसलों से साबित भी किया है। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे फैसले भी हैं जिनके दूरगामीे परिणाम भी सामने आयेंगे। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक लाने वाला देश का पहला प्रदेश है।यूसीसी को राष्ट्रपति से मंजूरी भी मिल चुकी है । इसकी देश भर मे चर्चा है और जब प्रदेश में लागू होगी तो यह नजीर बनेगी। धामी सरकार मे सख्त सख्त दंगा विरोधी कानून लागू किया गया और इस कानून के बनने के बाद सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने वाले अराजकता को बढ़ावा देने वालों के हौसले पस्त हुए हैं।____चौहान ने कहा कि सीएम धामी ने कड़े फैसले लेकर एक साफ संदेश भी दिया कि किसी भी तरह अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जायेगा और न ही डेमोग्राफी चेंज कर संस्कृति के साथ खिलवाड करने दिया जायेगा। इसके तहत प्रदेश से 5 हजार एकड़ सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अभी भी आपरेशन जारी है।
राज्य आंदोलनकारियों को क्षितिज आरक्षण से राहत तो युवाओं के लिए रोजगार की कई योजनाओं पर कार्य शुरू हुआ। 81 हजार करोड़ रूपये के निवेश को धरातल पर उतारा जा रहा है।_____उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति से फिल्म उद्योग को बड़ा लाभ हुआ है और भविष्य की भी बड़ी उम्मीदें हैं। राज्य सोलर पॉवर सेंटर के रूप में विकसित होते प्रदेश की कतार मे है। सोलर प्लांट राज्य मे उद्यम की शक्ल ले रहा है।_____आम जन को लाभ पहुँचने वाले निर्णयों मे पिथौरागढ़ में 42 सीटर यात्री विमान उतरने लगे तो
11 लाख उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का लाभ मिल रहा है। वहीं दूरस्थ क्षेत्रों मे आम जन को लाभ पहुंचाने के लिए एम्स ने एम्बुलेंस सेवा शुरू की है। वही हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज हुआ शुरू हो चुका है।

चौहान ने कहा कि सीएम धामी राज्य की सांस्कृतिक स्वरूप को अखंड रखने और डेमोग्राफी को यथावत रखने के लिए कड़ा भू कानून लाने की बात दृढ़ता से कर चुके हैं। पूर्व मे हुए
भू – क़ानून की विसंगतियां दूर करने के लिए सख्त भू क़ानून बनेगा। सभी जिलों में भू क़ानून को लेकर जांच अभियान शुरू हुआ है। तमाम योजनाएं जमीन पर फलीभूत हो रही है और नये साल मे भी नई उम्मीदों के रूप मे सामने आयेगी।_____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *