लढौरा सीट पर सहयोगियों को समर्थन करेगी भाजपा________देहरादून_______ भाजपा ने पूर्व मे घोषित लंढोरा नगर पंचायत सीट पर सहयोगी दलों के प्रत्याशी को समर्थन का निर्णय लिया है।_____पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ सीटों पर पार्टी ने सहयोगी दलों को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के स्थान पर अब सहयोगी दलों को समर्थन पार्टी देगी और लंडोरा नगर पंचायत में भाजपा का कोई उम्मीदवार चुनाव नही लड़ेगा।______मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड