उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव-2025 : निर्वाचन कार्यक्रम घोषित

उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव-2025 : निर्वाचन कार्यक्रम घोषित
देहरादून……….23 दिसंबर। उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव-2025 के लिए आज प्रेस क्लब में चुनाव अधिकारी कुंवर राज अस्थाना ने चुनाव कार्यक्रम जारी कद दिया। श्री अस्थाना ने बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव-2025 के लिए चुनाव 29 दिसंबर, 2024 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक होंगे। उसी दिन दोपहर 3 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी।
इसके साथ ही उन्होेंने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री 24 व 25 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक होगी और उसी दिन नामांकन होगा 25 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांचोपरान्त शाम 5 बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची की घोषणा कर दी जाएगी।
26 दिसंबर को प्रातरू 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक नाम वापसी और उसी दिन शाम 5 बजे तक प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की घोषणा होगी।
श्री अस्थाना ने बताया कि कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर निर्वाचन कार्यक्रम की विधिवत घोषणा की। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर एक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक, महामंत्री पद पर एक, संयुक्त मंत्री पद पर दो पद (एक पद महिला आरक्षित), कोषाध्यक्ष पद पर एक, संप्रेक्षक पद पर एक पद, सदस्य कार्यकारिणी पर नौ पद पर चुनाव होगा।…….इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद बड़ोनी व वीके डोभाल मौजूद रहे।
___सुबोध भट्ट)
कार्यालय प्रभारी