मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सकों को सम्मानित कर संस्थान द्वारा तैयार नियमावली पुस्तक का विमोचन किया।___आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए KGMU आज देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान के रूप में अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहा है।___120 वर्षों की इस शानदार यात्रा के लिए KGMU परिवार को हार्दिक बधाई एवं विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं!