एवंटोर को सुरक्षा में उत्कृष्टता के लिए एपेक्स इंडिया सम्मेलन 2024 में मिले दो गोल्ड अवॉर्ड

एवंटोर को सुरक्षा में उत्कृष्टता के लिए एपेक्स इंडिया सम्मेलन 2024 में मिले दो गोल्ड अवॉर्ड
देहरादून_________ स्थित मैनुफैक्चरिंग युनिट्स को ऑक्यूपेशनल हेल्थ एण्ड सेफ्टी के लिए गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
गुरूग्राम, भारत, 18 दिसम्बर, 2024: जीवन विज्ञान एवं आधुनिक तकनीक उद्योगों के उपभोक्ताओं को मिशन-क्रिटिकल उत्पाद और सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी विश्वस्तरीय प्रदाता एवंटोर इंक ने बताया कि पनोली, गुजरात और देहरादून, उत्तराखण्ड स्थित इनकी मैनुफैक्चरिंग युनिट्स को ऑक्यूपेशनल हेल्थ एण्ड सेफ्टी के लिए गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एपेक्स इंडिया फाउन्डेशन द्वारा ये पुरस्कार क्रमशः फार्मास्युटिकल्स और हेल्थकेयर डायग्नॉस्टिक्स सेक्टरों के लिए दिए गए। दोनों साईट्स को सर्वश्रेष्ठ संभव प्रथाओं एवं प्रक्रियाओं को अपनाने तथा एवंटोर कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े हर पहलु को सुनिश्चित करने के लिए ये सम्मान मिले हैं।
एपेक्स इंडिया फाउन्डेशन एक गैर-लाभ संगठन है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, कार्यस्थल पर सुरक्षा, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व तथा मानव संसाधन की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को सुनिश्चित करने वाले व्यक्तियों एवं संगठनों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है।
एवंटोर के वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ऑपरेशन्स, एएमईए, यी सेंग, ने कहा‘ हमें गर्व है कि स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के क्षेत्र में मानकों तथा अपने कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के चलते हमें एपेक्स इंडिया फाउन्डेशन द्वारा दोहरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। एवंटोर ‘ये पुरस्कार हमारी पर्यावरण स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्थायित्व एवं सुरक्षा टीम की कड़ी मेहनत तथा जीवन विज्ञान उद्योग में एवंटोर की अग्रणी स्थिति की पुष्टि करते हैं।’।
पुरस्कार पर बात करते हुए पुनीत पंत, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडिया, एवंटोर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारी सुरक्षा रणनीति विनियामक बदलावों की मॉनिटरिंग पर ध्यान केन्द्रित करती है। हम आपॅरेशनल लीडर्स के सहयोग से स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मानकों को पूरा करने, खतरों एवं जोखिमों को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और ये सम्मान कार्य का सुरक्षित एवं अनुकूल माहौल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।’
इसी साल एवंटोर की पनोली साईट को अंकलेश्वर एनवायरमेंटल प्रीज़रवेशन सोसाइटी के द्वारा सेफ्टी एक्सीलेन्स गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार, उन कंपनियों को दिया जाता है जिन्होंने व्यापक मूल्यांकन के लिए समर्पण का प्रदर्शन किया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *