नवनिर्वाचित पदाधिकारी का सम्मान समारोह

दिनांक______ 18 दिसंबर 2024 को अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ द्वारा प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा महामंत्री जगबीर खरोला कोषाध्यक्ष मनोज शाह वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चौहान तथा संयुक्त मंत्री सुरेश प्रसाद भट्ट जी का माल्यार्पण तथा शाल उड़ाकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर शिक्षकों का संगठन होना आवश्यक है इससे हम शिक्षक हितों की लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर भी लड़ सकते हैं उन्होंने आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय कार्यकारी प्रदेश कार्यकारिणी के साथ हमेशा सहयोग करेगी। प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु हम किसी भी संगठन का सहयोग ले सकते हैं शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। महामंत्री जगबीर खरोरा ने कहा कि शिक्षक हित में जो भी हमारे साथ आएगा हम उनका स्वागत करेंगे । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा द्वारा अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के कलेंडर को भी जारी किया गया। सम्मान समारोह में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल, राजकुमार पाल, जिला अध्यक्ष हरिद्वार पवन सैनी, हरेंद्र बिष्ट, विजय बहादुर ,वेद प्रकाश कोठियाल, संदीप रावत, बलजीत सिंह, अनूप तोमर आदि शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *