उद्योग जागरूकता कार्यक्रम में मानकों के महत्व पर बल

PIB Dehradun
Govt of India________उद्योग जागरूकता कार्यक्रम में मानकों के महत्व पर बल_______भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हरिद्वार में आज एक उद्योग जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें उत्पाद गुणवत्ता और सुरक्षा में मानकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की।______कार्यक्रम में श्री नरेश बंसल, माननीय सांसद (राज्यसभा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने उद्योगों में मानकीकरण को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धात्मकता व उपभोक्ता विश्वास को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
श्री सौरभ तिवारी, निदेशक एवं प्रमुख भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का उद्देश्य और मानकों के महत्व को बताते हुए लघु उद्योगों को मानकीकृत किए जाने के लिए सभी इंडस्ट्री एसोसिएशन से एवं उपस्थित प्रतिभागियों से कहा।______श्री हरेंद्र गर्ग, अध्यक्ष, स्मॉल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (एसएमएयू), ने लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) की उत्कृष्टता प्राप्ति में मानकों की भूमिका को रेखांकित किया।______श्री सुरेश चंद जैन, पूर्व विधायक (रुड़की), ने क्षेत्र में उद्योगों के ऐतिहासिक विकास और सतत विकास के लिए मानकों का पालन करने की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए।_____श्री अजय जैन, उपाध्यक्ष, (एसएमएयू) हरिद्वार, ने उद्योग हितधारकों और मानक निर्धारण संगठनों के बीच सहयोग के महत्व पर बल दिया, जिससे नवाचार और विकास को बढ़ावा मिल सके।______इस कार्यक्रम का विषय “उद्योग के लिए मानक अनिवार्य हैं” था। इसने ज्ञान साझा करने, सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा करने और मानकों के अनुपालन के लाभों को समझने के लिए एक मंच प्रदान किया।_____यह पहल, भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य उद्योगों को मानकों को अपनाने के महत्व के प्रति जागरूक करना है, ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता संतुष्टि सुनिश्चित की जा सके।