सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के 15वे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हरबर्टपुर का किया उद्घाटन

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के 15वे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हरबर्टपुर का किया उद्घाटन।_______सहसपुर, विकासनगर, कालसी और चकराता ब्लॉक के पूर्व सैनिकों को मिलेगा लाभ______पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारी बोले – थैंक्यू मंत्री जी।________विकासनगर________ 12 दिसम्बर। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज गुरुवार को विकासनगर पहुंचकर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हरबर्टपुर का उद्घाटन किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लगभग एक वर्ष पूर्व उनके अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विकासनगर क्षेत्र में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने की घोषणा की गई थी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धामी सरकार में विकास कार्यों की तेज गति के कारण ही है, कि आज यह सैनिक कल्याण कार्यालय हरबर्टपुर का उद्घाटन प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस सैनिक कल्याण कार्यालय के उद्घाटन से सहसपुर ब्लॉक, विकासनगर, कालसी, चकराता आदि क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अब देहरादून नहीं जाना पड़ेगा और क्षेत्र के लगभग 14 हजार से अधिक पूर्व सैनिकों वीर नारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के साथ ही उन्हें अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु लाभ होगा।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान हेतु देहरादून में सैन्यधाम का निर्माण हो रहा है। जिसका शीघ्र ही लोकार्पण होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के बलिदानी सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली 10 लाख रुपए की धनराशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का प्रावधान किया गया है। द्वितीय विश्व युद्ध की अनुदान राशि, विशिष्ट सेना मेडल अवार्ड राशि में बढ़ोतरी तथा वीरता पदक पुरस्कार की एक मुश्त अनुदान राशि में भी कई गुना बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि विकासनगर में शीघ्र ही भूमि का चयन कर सैनिक विश्राम गृह, ई.सी.एच. का निर्माण भी किया जाएगा। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सैनिक कल्याण निदेशक (से.नि.)ब्रिगेडियर अमृतलाल लाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून वीरेंद्र भट्ट, शमशेर बिष्ट सहित पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *