बिजली बिलों मे सब्सिडी का निर्णय चेहरे पर मुस्कान वाला कदम: भट्ट

बिजली बिलों मे सब्सिडी का निर्णय चेहरे पर मुस्कान वाला कदम: भट्ट_____भट्ट ने बताये धामी कैबिनेट के फैसले जनहितकारी______देहरादून 11 दिसम्बर। भाजपा ने जरूरतमंदों के लिए बिजली बिल और आवास खरीद पर सब्सिडी समेत कैबिनेट के सभी फैसलों को जन हितकारी बताया है।_____प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट के निर्णयों को राहत भरे और प्रशंसनीय बताते हुए कहा कि जो 22 विषय कैबिनेट बैठक में लाए गए गए वह राज्यवासियों के जीवन में बड़ा सुधार लाने वाले होंगे। विशेषकर सीएम की घोषणा के बाद बिजली बिलों पर जो 50 फीसदी सब्सिडी दी जा रही थी, उसकी आज कैबिनेट से मंजूरी को उन्होंने प्रत्येक माह आम आदमी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला बताया।_____वहीं निम्न माध्यम वर्ग और निम्न वर्ग को आवास नीति के तहत 2 लाख तक की छूट को भी उन्होंने जरूरी कहा। जिसमें 5 लाख तक की सालाना कमाई वालों को इसका फायदा मिलने से बड़ी संख्या में जरूरतमंद इसका लाभ ले सकेंगे। वहीं कहा, पर्वतीय इलाकों में बाखली बनाने को लेकर सब्सिडी ग्रामीण क्षेत्रों में कारगर साबित होने वाली है।_____उन्होंने कहा, राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली में महिलाओं को पैक्स में 33 प्रतिशत आरक्षण के वादे को आज हमने पूरा किया है। जो आने वाले समय में मातृ शक्ति सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। साथ ही उन्होंने गौ सदन और सेब माल्टा गलगल के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण से सम्बन्धित फैसलों समेत परिवहन निगम को 100 नई बसें खरीद की कैबिनेट मंजूरी आदि 22 नीतिगत निर्णयों के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
 ____मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड