प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष महा मंत्री जी द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के विस्तार हेतु प्रत्येक जनपद की सदस्यता के अनुसार जनपद के पदाधिकारियों को विश्वास में लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं का नाम मांगा गया है ,जिसका हम स्वागत करते हैं,और यह परंपरा आगे भी बनी रहेगी तो शिक्षक संगठन पर विश्वास भी करेगें और मजबूती भी बनी रहेगी।हमारा समस्त जनपद के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि सबको विश्वास में लेकर शिक्षक हित में कार्य करने वाले शिक्षक साथी शिक्षिका बहनों को प्रदेश के लिए नामित करने का कष्ट करें।हमारा प्रदेश अध्यक्ष,महा मंत्री व अन्य पदाधिकारियों से अनुरोध है कि एक अच्छी टीम का चयन कर शिक्षको की तमाम जैनविन समस्याओं का समाधान करने के लिए सबको एक साथ लेकर चलेगें,और जो शिक्षकों की लंबे समय से जैनविन मांग शासन स्तर पर चल रही है,उसको मनवाने में कामयाबी हासिल करेगें।हमारा यह भी सुझाव है कि जो लोग चुनाव में पीछे रह गये हैं यदि संविधान में व्यवस्था है तो उनको भी कार्यकारिणी में सम्मिलित किया जाए,यदि नहीं है तो आमंत्रित सदस्य के रूप में उनका शिक्षक हित में सहयोग लिया जाए तो अति उत्तम होगा ।बाकी पदाधिकारी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यदि कहीं पर हमारी आवश्यकता संगठन को मजबूती प्रदान करने व शिक्षक हित में पड़ती है ,तो अवश्य हमें भी अवगत कराने का कष्ट करें,हम सदैव आपके साथ खडे़ रहेगें।
आपका साथी
सुभाष चौहान
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष
राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड।