उच्चस्तरीय जांच को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा:यूकेडी

देहरादून_____ 28नवम्बर 024, ऋषिकेश में गत दिनों देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने इंद्रमणि बडोनी चौक के पास विवाह मंडप के बाहर खड़े कई वाहनों को जबरदस्त टक्कर मारने वालि दुर्घटना में उत्तराखंड आंदोलनकारी व यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत 2 लोगों की मौत को मौत को आज सर्वदलीय शोक सभा ने उक्त घटना को साजिश घटना कि संज्ञा दि है तथा इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
आज कचहरी स्थित उत्तराखंड आन्दोलनकारि परिषद के बैनर तले आयोजित शोक सभा में वक्ताओं ने एक स्वर से श्री पंवार एवं अन्य मृतकों कि मौत की उच्चस्तरीय जांच कि मांग कि वक्ताओं ने उनके पंवार महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुये उनके स्वप्नों को साकार करने के लिऐ एकजुटता के साथ आगे आने का आह्वान किया ।वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड मै बढ़ती शराबखोरी पर अंकुश लगाने की मांग कि है ।वक्ताओं आयेदिन बढ़ती सड़क दुघर्टनाओं पर चिन्ता व्यक्त कि है । वक्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह पंवार के परिजनों को ये कष्ट सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
शोक सभा मे दो मिनट का मौन रखने से पूर्व उपस्थित लोगों ने स्व पंवार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।शोक सभा की अध्यक्षता पार्टी के का0 अध्यक्ष जुयाल ने कि और संचालन प्रमिला रावत ने किया,
इस अवसर पर यूकेडि के बरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ,उत्तराखण्ड आन्दोलनकारि संयुक्त परिषद के संरक्षक नवनीत गुंसाई ,
यूकेडी कि केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत ,चंद्रमोहन गाड़िया,महिपाल पुंडीर,पुष्पलता सिलमाना आशुतोष नेगी,द्वारिका बिष्ट,तारा पांडे,गोदमबरी भट्ट,मूल निवास भू कानून समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी,प्रांजल ,दिनेश नमन चंदोला,प्रमोद काला,
सिपिआईएम देहरादून के सचिव अनन्त आकाश ,
जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल ,नुरैशा,
उत्तराखण्ड महिला मंच की कमला पंत निर्मला बिष्ट ,मेजर सन्तोष भंडारी,सरिता गॉड,सुनीता विद्यार्थी,तरुणा,अंजली सरला,केंद्रपाल तोपवाल,धर्मवीर गुसाईं,अनिल डोभाल,
आयूपि के महामंत्री
नेताजी संघर्ष समिति के प्रभात डण्डरियाल
सीआईटियू महामंत्री लेखराज
बरिष्ठ उत्तराखण्ड आन्दोलनकारि मनोज ध्यानी,पूरनसिंह लिगंवाल
एआईएलयू एडवोकेट अनुराधा सुरेश कुमार ,चिन्तन सकलानी ,अमित पंवार ,जब्बर सिंह पावेल ,किरन रावत,अभिषेक भण्डारि आदि शामिल थे ।