पीआईबी देहरादून ने “वेव्स 2025” पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित की कार्यशाला

PIB Dehradun
Govt of India______पीआईबी देहरादून ने “वेव्स 2025” पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित की कार्यशाला_____युवाओं को रचनात्मकता और नवाचार के अवसरों के बारे में किया जागरूक________मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में भारत की पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए “वेव्स” एक प्रमुख मंच: प्रोफेसर सुभाष गुप्ता_____देहरादून : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इकाई, पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) देहरादून ने मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के सीजन-1, “वेव्स” के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए देहरादून की ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।____कार्यक्रम में मीडिया जगत से जुड़ी डॉ कंचन नेगी ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र छात्राओं को बताया कि वेव्स (वर्ल्ड ऑडियो वीडियो एंटरटेनमेंट समिट) का आयोजन 5 फरवरी से 9 फरवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच है, जो संवाद, व्यापार सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देगा। वेव्स में कुल 27 चैलेंज शामिल हैं, जिनमें रील मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, एनिमेशन और ड्रोन फिल्म मेकिंग जैसे प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम होंगे, जो प्रतिभागियों को अपनी रचनात्मकता और कौशल प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेंगे।_____इससे पहले छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए आकाशवाणी और दूरदर्शन देहरादून के समाचार प्रभाग की उप निदेशक श्रीमती साक्षी सिंह ने कहा कि मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में भारत की पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए “वेव्स” एक प्रमुख मंच है। उन्होंने वेव्स की अलग अलग वर्गों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने की छात्र छात्राओं से अपील की।_____कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनिवर्सिटी के निदेशक प्रोफेसर सुभाष गुप्ता ने कहा कि “वेव्स” युवाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया एक उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि न्यू मीडिया, मीडिया और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम इसमें भारत की पारंपरिक संस्कृति और मूल्यों को प्रदर्शित करें।_____कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पत्र सूचना कार्यालय, देहरादून के सहायक निदेशक श्री संजीव सुन्द्रियाल ने कहा कि वेव्स 2025 युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर है।उन्होंने कहा कि मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पारंपरिक रोजगार से अलग है और इसमें न केवल उच्च आय बल्कि रचनात्मकता और नवाचार के अनगिनत अवसर मौजूद हैं।” छात्रों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि वेव्स 2025 मीडिया और मनोरंजन के बारे में नई सोच को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक मंच तैयार करेगा।____कार्यक्रम में मशहूर सिनेमेटोग्राफर श्री जयदेव भट्टाचार्य ने छात्र छात्राओं को सिनेमेटोग्राफी और डॉक्यूमेंट्री बनाने के गुर भी सिखाये। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में डॉक्यूमेंट्री और फ़िल्म मेकिंग में छात्र छात्राओं के लिए बेहतर भविष्य के दरवाज़े खुले हैं।

  • कार्यक्रम में छात्रों को ओहो रेडियो के आरजे काव्य ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में श्री काव्या ने छात्र छात्राओं को इंटरनेट रेडियो और मॉर्डन मीडिया के बारे में अहम जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इंटरनेट रेडियो के क्षेत्र में भविष्य में मॉस कम्युनिकेशन से जुड़े छात्र छात्राओं के लिए कई दरवाज़े खुलेंगे, जिनमें छात्र छात्राएँ अपना बेहतर करियर बना सकेंगे।इस दौरान छात्रों के साथ वेव्स विषय पर एक ओपन क्विज भी खेला गया।____कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की जन संचार विभाग की प्रमुख डॉ ताहा सिद्दीकी , पीएचडी कोर्डिनेटर डॉ हिमानी बिंजोला सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे।

मीडिया प्रोफेशनल और विद्दार्थी कैसे करें रिजस्ट्रेशन
रील मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, एनिमेशन और ड्रोन फिल्म मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले इच्छुक wavesindia.org की बेबसाईट पर जाकर,चैलेंज सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। वेब्स प्लेटफार्म के ओटीटी एप डाउनलोड को https://apps.apple.com/us/app/waves-pb/id6478751951 और https://play.google.com/store/apps/details?id=com.prasarbharati.android पर जाकर डाउनलोड कर सकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *