विकासखण्ड के चिकित्साधिकारियों, ए0एन0एम0 व ब्लॉक कॉर्डिनेटर को नियमित टीकाकरण का प्रषिक्षण दिया गया

25.11.2024 को होटल शिवलिंगा उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने हेतु डब्ल्यू0 एच0 ओ0 डॉ0 विकास षर्मा द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रत्येक विकासखण्ड के चिकित्साधिकारियों, ए0एन0एम0 व ब्लॉक कॉर्डिनेटर को नियमित टीकाकरण का प्रषिक्षण दिया गया। उक्त कार्याशाला में यू-विन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। जनपद के सभी के बच्चों का टीकाकरण ऑनलाईन किया जायेगा व उसका डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जा सकता है। मीजिल्स-रूबेला उन्मूलन हेतु 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजिल्स-रूबेला की 2 खुराक दी जायेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विरेन्द्र सिंह पांगती, सहा0 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजल्वाण, प्रीति गौड सेमवाल, व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आदि उपस्थित रहे।