स्वर्गीय श्री सुरेश चंद्र जैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री दिनेश जैन जी की पुण्य स्मृति में ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम

जैन समाज के संस्थापक अध्यक्ष और भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सुरेश चंद्र जैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय श्री दिनेश जैन जी की पुण्य स्मृति में ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम_____मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा तिलक रोड स्थित श्री महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज में स्कूल में उनके सुपुत्र उत्तराखंड जैन समाज के महामंत्री श्री लोकेश जैन जी एवं कोर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर गौरव जैन जी के सहयोग से शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को ठंड से बचने के लिए ट्रैकसूट वितरित किए गए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष माननीय रितु खंडूरी जी अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना जी रही कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सचिन जैन ने की और संगठन की गतिविधियां प्रस्तुत की कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया इस अवसर पर स्कूल छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए , आए हुए सभी अतिथियों को संगठन के सम्मान प्रतीक से नवाजा गया
इस अवसर पर जैन परिवार की दूरी उनकी माताजी को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी जी एवं गीता खन्ना जी द्वारा शशि जैन जी को शॉल उड़ा कर सम्मान किया गया
इस अवसर पर विचार रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी जी ने कहा कि
शिक्षा वह रक्षक है, जो सपनों को साकार में बदल सकती है।शिक्षा वह आईना है,जो आपकी असाधारणता को प्रकट करता है।शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊँचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है।”शिक्षा हमारे भविष्य की नींव है, जिसे हमें मजबूती से निर्माण करना चाहिए।”
इस अवसर पर बाल आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि
शिक्षा एक सतत प्रक्रिया है जो जीवन भर चलती रहती है। हम सभी को सीखने और बढ़ने के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। हम अपने जीवन के विभिन्न चरणों में विभिन्न प्रकार की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, हम स्कूलों और विश्वविद्यालयों में औपचारिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। हम अपने दोस्तों, परिवार और समुदाय के सदस्यों से अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। हम स्वयं-शिक्षा के माध्यम से भी सीख सकते हैं, जैसे कि किताबें पढ़ना, ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में भाग लेना और नए कौशल हासिल करना। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाध्यपीका श्वेता सिंह हेमा मारा ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया
इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षक नरेश चंद जैन प्रदेश महासचिव मोंटी कोहली एसपी सिंह संदीप जैन एस जैन स्कूल की प्रबंधक ममलेश जैन अनिल जैन दिलबाग सिंह रोशन राणा प्रदीप नागलिया आदि लोग मौजूद रहे______निवेदक
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
एवम
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सभी पदाधिकारी गण