प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के चुनाव संपन्न

आज दिनांक 25-11-2024 को प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के चुनाव शिव शक्ति गार्डन भानियावाला देहरादून में संपन्न हुए। चुनाव पर्यवेक्षक उप शिक्षा अधिकारी डोईवाला धनवीर बिष्ट की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए । अध्यक्ष पद हेतु अल्मोड़ा जनपद से विनोद थापा, संजय बिष्ट, जनपद बागेश्वर से रमेश रावत, जनपद ऊधम सिंह नगर से रणबीर सिंह द्वारा नामांकन कराया गया।
विनोद थापा को 319 मत प्राप्त हुए
रमेश रावत को 58 मत प्राप्त हुए
संजय बिष्ट को 301 मत प्राप्त हुए
रणवीर सिंह को 85 मत प्राप्त हुए।
महामंत्री पद हेतु जनपद पौड़ी से कुंवर राणा तथा जनपद टिहरी से जगवीर खरोला ने नामांकन किया।
जगवीर खरोला को मत 384 प्राप्त हुए
कुंवर राणा को 279 मत प्राप्त हुए।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जनपद देहरादून से उमेश चौहान तथा जनपद पिथौरागढ़ से हरीश कोठारी द्वारा नांमाकन किया गया।
उमेश चौहान को 485 मत प्राप्त हुए
हरीश कोठारी 134 को मत प्राप्त हुए।
कोषाध्यक्ष पद हेतु जनपद चमोली से मनोज शाह तथा जनपद टिहरी से किशोर सजवाण ने नामांकन कराया गया।
मनोज शाह को मत 414 प्राप्त हुए
किशोर सजवाण 251 को मत प्राप्त हुए।
संयुक्त मंत्री पद हेतु जनपद नैनीताल से प्रकाश आर्य, जनपद हरिद्वार से अरूण शर्मा तथा जनपद उत्तरकाशी से सुरेश भट्ट द्वारा नामांकन कराया गया।
प्रकाश आर्य को मत 97 प्राप्त हुए
अरूण शर्मा को 276 मत प्राप्त हुए
सुरेश भट्ट 292 को मत प्राप्त हुए।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा तथा महामंत्री जगवीर खरोला ने शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं वेतनमान 17140 तथा त्रिस्तरीय काडर को लागू करने की बात कही। प्रदेश से 689 डेलीगेट बनाएं गये थे।
जिनमें से कुल वेद्य मत 662 पड़े।
चुनाव में पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल, पूर्व मीडिया प्रभारी विपिन मेहता, पूर्व सलाहकार रमेश बडोनी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष योगम्बर बौठियाल , पूर्व प्रदेश मंत्री शिव प्रसाद डोभाल, पूर्व महामंत्री राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, जिला अध्यक्ष हरिद्वार पवन सैनी , मंत्री कीरतपाल, जनपद अध्यक्ष देहरादून सूरज मन्द्रवाल मंत्री अश्विनी भट्ट, जिला अध्यक्ष पौड़ी भगत भंडारी मंत्री मुकेश काला, जिला अध्यक्ष चमोली उपेंद्र सती, जिला अध्यक्ष रूद्रप्रयाग शिवसिंह पंवार, जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी भगतसिंह मेहर, जिला अध्यक्ष ऊधम सिंह नगर कुंवर पाल सिंह जिला अध्यक्ष नैनीताल डी एन भट्ट, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर तथा महामंत्री ठाकुर सिंह डसीला आदि प्रदेश के शिक्षक उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी तथा मिलकर काम करने का आह्वान किया।