जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जोशियाड़ा बैराज के निकट स्थापित रूद्राक्ष वाटिका का भ्रमण कर रूद्राक्ष एवं देवदार के पौधे रोपित किए

उत्तरकाशी, 22 नवंबर 2024______जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जोशियाड़ा बैराज के निकट स्थापित रूद्राक्ष वाटिका का भ्रमण कर रूद्राक्ष एवं देवदार के पौधे रोपित किए। जिलाधिकारी ने आध्यात्मिक एवं औषधीय महत्व के रूद्राक्ष के पौधों से भरपूर इस वाटिका के शानदार स्वरूप ग्रहण करने पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की वाटिका बनाने और उत्तरकाशी शहर के बीचों-बीच स्थित रामलीला मैदान को भी शानदार पार्क के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।______जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जोशियाड़ा बैराज के निकट उत्तराखंड जल विद्युत निगम की भूमि पर विकसित रूद्राक्ष वाटिका में जिला गंगा समिति एवं गंगा विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद इस वाटिका का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह रूद्राक्ष वाटिका आने वाले समय में उत्तरकाशी शहर का आकर्षण का केन्द्र बनेगी और जैव विविधता को संवर्द्धन में भी मददगार होगी। उन्होंने कहा कि जलविद्यतु निगम एवं प्रशासन के द्वारा इस वाटिका की देख-रेख एवं सौंदर्यीकरण पर पूरा ध्यान देने के साथ ही इसमें आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का काम किया जाएगा।_____इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस.रावत, यूजेवीएनएल के डीजीएम आशुतोष कुमार सिंह व अधिशासी अभियंता एमएस नाथ, जल निगम के अधिशासी अभियंता मधुकांत कोठियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप सिंह भंडारी, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, जिला गंगा समिति के सदस्य जय प्रकाश भट्ट सहित वन विभाग, यूजेवीएनएल व नगर पालिका अनेक अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।_____इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.एस.रावत, यूजेवीएनएल के डीजीएम आशुतोष कुमार सिंह व अधिशासी अभियंता एमएस नाथ, जल निगम के अधिशासी अभियंता मधुकांत कोठियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजयप्रताप सिंह भंडारी, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, जिला गंगा समिति के सदस्य जय प्रकाश भट्ट सहित वन विभाग, यूजेवीएनएल व नगर पालिका अनेक अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।