समर्पण आईएएस संस्थान के छात्रों ने प्राप्त की बड़ी सफलता समर्पण आईएएस संस्थान,द्वारा इंदिरा नगर, वसंत विहार, देहरादून ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मे ड्रग इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 के परिणाम में उनके तीन छात्र—पंकज पंत, गौरी कुकरेती और निधि रतूड़ी—ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में चयनित होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया सम्मानित किया ।संस्थान की निदेशक, समृद्धि ममगाई, ने इस उपलब्धि पर सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह उनके समर्पण और संस्थान की गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण का परिणाम है। उन्होंने यह भी साझा किया कि संस्थान ने इस वर्ष उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा 2021 में भी अपने 9 छात्रों के चयन का जश्न मनाया। चयनित छात्रों में लव शर्मा, आदित्य तिवारी, बिलाल खान, नेहा बेलवाल, उत्कर्ष चौहान, संतोष कुमार, आशीष शर्मा, अंकित कुमार, और अमित किशोर थपलियाल शामिल हैं, जो अब उत्तराखंड पीसीएस अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।जिसके चलते संस्थान में बड़ा जश्न मनाया गयाइस मौके पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के अध्यक्ष, सचिन जैन, ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि समर्पण आईएएस संस्थान सिविल सेवा, यूकेपीसीएस, और अन्य परीक्षाओं के साक्षात्कार की तैयारी के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन सहित संस्थान का अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।संपर्क:समर्पण आईएएस संस्थानइंदिरा नगर, वसंत विहार, देहरादूनसाभार,समर्पण आईएएस संस्थान