डेटॉल बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया ने मपेट्स केके किटाणु और नीला जादूगर के साथ मनाया वर्ल्‍ड टॉयलेट डे

डेटॉल बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया ने मपेट्स केके किटाणु और नीला जादूगर के साथ मनाया वर्ल्‍ड टॉयलेट डे देहरादून_______ 21 नवंबर: दुनिया की अग्रणी कंज्‍यूमर हेल्‍थ और हाईजीन कंपनी, रेकिट ने ग्रामालय, एजेवाईएस और सेसमे वर्कशॉप इंडिया सहित 100 भागीदारों के साथ मिलकर, अपने प्रमुख अभियान डेटॉल बनेगा स्‍वस्‍थ इंडिया के तहत वर्ल्‍ड टॉयलेट डे का आयोजन किया। इस आयोजन में भारत के पहले स्‍वदेशी मपेट्स, केके किटाणु और नीला जादूगर को आयुष्‍मान खुराना द्वारा पेश किया गया, जो बच्‍चों को एनिमेटेड वीडियो और कॉमिक बुक्‍स सहित मजेदार और आकर्षक ढंग से साफ-सफाई और स्‍वच्‍छता के बारे में शिक्षित करने के अभियान का एक हिस्‍सा हैं। हर साल 19 नवंबर को वर्ल्‍ड टॉयलेट डे मनाया जाता है, जो दुनियाभर में स्‍वस्‍थ समाज के निर्माण में स्‍वच्‍छता के महत्‍व पर प्रकाश डालता है। वर्ल्‍ड टॉयलेट ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 2001 में घोषित किया गया और 2013 में संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा भी मनाया जाने लगा और यह सतत विकास लक्ष्‍य 6: 2030 तक सभी के लिए जल और स्‍वच्‍छता को हासिल करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस साल की थीम, “टॉयलेट- एक शांतिमय स्‍थान” थी, जो एक अधिक समतापूर्ण और शांतिपूर्ण विश्‍व के निर्माण में स्‍थायी स्‍वच्‍छता समाधान के महत्‍व पर प्रकाश डालता है। गौरव जैन, एग्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, रेकिट-साउथ एशिया ने कहा, “रेकिट में, हम स्‍वच्‍छता और सफाई को बढ़ावा देते हुए एक स्‍वच्‍छ और स्‍वस्‍थ भारत के निर्माण के लिए समर्पित हैं। इस वर्ल्‍ड टॉयलेट डे पर, हमने स्‍वच्‍छ भारत मिशन की सफलता का जश्‍न मनाया। बच्‍चों के लिए स्‍वच्‍छता शिक्षा को और ज्‍यादा आकर्षक बनाने के हमारे प्रसायों में, हम केके किटाणु और नीला जादूगर को पेश करते हुए बहुत ज्‍यादा उत्‍साहित हैं- यह भारत में अपनी तरह के पहले स्‍वदेशी मपेट्स हैं। इन किरदारों का उद्देश्‍य बच्‍चों को स्‍वच्‍छता और सफाई के बारे में रचनात्‍मक रूप से शिक्षा प्रदान करना है। आगे बढ़ते हुए, हम 50,000 मपेटियर्स को प्रशिक्षित करके और इन किरदारों को भारत की सभी 22 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्‍ध कराकर इस पहल का विस्‍तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”