खेल मैदान मनेरा में आयोजित की जा रही जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन अण्डर 20 आयुवर्ग की बालिका वर्ग की खो-खो, वालीबॉल, एथलेटिक्स प्रतियोगितायें सम्पन्न की गई।

खेल मैदान मनेरा में आयोजित की जा रही जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के दूसरे दिन अण्डर 20 आयुवर्ग की बालिका वर्ग की खो-खो, वालीबॉल, एथलेटिक्स प्रतियोगितायें सम्पन्न की गई। वही अण्डर 14 आयुवर्ग के बालक, बालिकाओं के वालीबॉल, खो-खो, कबड्डी, मुगाझपट आदि प्रतियोगितायें सम्पन्न की गई। अण्डर 20 आयुवर्ग के बालिका वर्ग की 100 मी दौड़ में भटवाड़ी की सिमरन डंगवाल ने बाजी मारी जबकि चिन्यालीसौड़ की दीक्षा ने द्वितीय तथा डुण्डा की शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उधर 200 मीटर बालिका दौड़ में मोरी की रिवानी बाजी मारी, जबकि 400 मीटर बालिका दौड़ में चिन्यालीसौड़ की प्रिया ने जीत दर्ज की। 800 मीर बालिका दौड़ में भी चिन्यालीसौड़ की प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पुरोला की संध्या ने द्वितीय तथा नौगांव की साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 3000 मीटर में भटवाड़ी की दिव्यांशी, पुरोला की मानसी, चिन्यालीसौड़ मोनिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं अण्डर 14 आयुवर्ग के बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में नौगांव के अंशुल, पुरोला के यशवंत तथा चिन्यालीसौड़ के आयुष ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में चिन्यालीसौड़ की रंचना ने प्रथम, भटवाड़ी की समीक्षा ने द्वितीय तथा पुरोला की ज्योति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता में नौगांव की टीम ने बाजी मारी वाहीं भटवाड़ी टीम द्वितीय तथा मोरी की टीम को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। जबकि बालिका वर्ग की वालीबॉल मैच में मोरी टीम ने बाजी मारी। बालक वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता नौगांव विकासखण्ड के नाम रही जबकि पुरोला की टीम दूसरे तथा चिन्यालीसौड़ की टीम तीसरे स्थान पर रही, वहीं बालिका वर्ग में भी नौगांव की टीम ने बाजी मारी।