हिम ज्योति स्कूल ने कब्जाई सीनियर गर्ल्स वॉलीबाल की ट्राफी

हिम ज्योति स्कूल ने कब्जाई सीनियर गर्ल्स वॉलीबाल की ट्राफी
देहरादून। ______द हैरिटेज स्कूल के तत्वावधान में खेली जा रही तृतीय जॉन जे सुकियाज मेमोरियल इंटर स्कूल सीनियर गर्ल्स वॉलीबॉल दूर्नामेंट 2024-2025 के अंतर्गत हिम ज्योति स्कूल ने एसजीआरआर बालावाला की टीम को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत फाइनल मैच हिम ज्योति स्कूलश् और गुरुराम राय पब्लिक स्कूल, बालावाला के मध्य खेला गया। मैच में गुरुरामराय पब्लिक स्कूल, बालावाला ने टॉस जीतकर पहले सर्व करने का निर्णय लिया। मैच के शुरूआती दौर से ही दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी ।
मैच में यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहा लेकिन बाद में हिम ज्योति स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने खेल में परिवर्तन करते हुए मैच के अंतिम समय में हिम ज्याति स्कूल ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल मैच 2-0 के सेट स्कोर से जीत कर खिताब अपने नाम किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के अंत में विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं धन राशि प्रदान की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल की काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्या डॉक्टर अंजू त्यागी ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना की। इस अवसर पर अनेकों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।