छात्राओं को प्रशिक्षण देने हेतु एक स्थाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ

आज दिनांक 14.11.2024 को बाल दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस समिति राज्य शाखा द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला में छात्राओं के लिए शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास को भी प्राथमिकता देने हेतु छात्राओ को प्रशिक्षण देने हेतु एक स्थाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ रेड क्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री जी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। इस अवसर पर छात्राओं को प्रशिक्षण देने हेतु प्रशिक्षण केन्द्र को सिलाई मशीने भी उपलब्ध कराई गयी, जिससे भविष्य में छात्राओं को रोजगार / स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे एवं छात्राओं का भविष्य उज्जवल होगा। इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरु जी का जन्म दिवस मनाते हुए छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये गये।
उपरोक्त प्रोग्राम के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस समिति के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री जी, छात्रावास की वार्डन संगीता जी, आशीष नेगी जगबीर सिंह रावत संगीता तोमर सरोज कुमारी शैलजा चमोली निर्मला पुरोहित गीता देवी रेखा देवी मंजू भट्ट गीता कुमारी काजल दीपा देवी
एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर सहयोग किया गया।