आधुनिकता और बच्चों को दी गई अत्यधिक आजादी माता-पिता के द्वारा बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने की मंशा भी बढ़ावा दे रही सड़क दुर्घटना को:अध्यक्ष मधु जैन

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ओएनजीसी चौक पर होने वाले हादसे ने जिसमे 6 दोस्तों को जान से हाथ धोना पड़ा अपने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटनाक्रम जिसका कारण आज की आधुनिकता और बच्चों को दी गई अत्यधिक आजादी माता-पिता के द्वारा बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करने की मंशा देर रात को सेलेब्रेशन, आने वाले नए साल पर भी आप देखेंगे किस तरह से यह युवा पीढ़ी नया साल बनती है जो रात और रात घर में न रहकर बाहर मनाते हैं. जिसमें कई युवा मां-बाप की एक नहीं सुनते जो कहते हैं वह उनको बहुत बुरा लगता है जिसके कारण उसका खामियां जा आज की युवा पीढ़ी को ही भरना पड़ता है आज की बिजी लाइफ में जिसमें माता-पिता भी इतना समय कई बार नहीं दे पाए बच्चों को समझाएं या उनको अंदर संस्कार दें.. जिसके चलते बच्चे अपने आप डिसीजन लेते हैं जो मर्जी करते हैं सही गलत का उनको नहीं पता होता बस जो मन में आ गया वह करते हैं
पैरंट अपने में बिजी और बच्चे जो मर्जी करने को आजाद हो जाते हैं बच्चों को मां-बाप को सुनने के लिए टाइम ही नहीं. यह बहुत विचारणीय विषय है जिसमें हम सभी को ध्यान देना होगा तभी हमारे घर के नोनीहाल सुरक्षित होंगे सभी को उन पर विशेष ध्यान देना होगा उन वह क्या कर रहे हैं क्या करने वाले हैं . . उनको सही गलत का अहसास दिलाना होगा समय-समय पर उनको सही मार्गदर्शन भी देना होगा किसी भी घटनाक्रम को लेकर उनको सही गलत बताना होगा तभी वह समझ पाएंगे और हमारे देश का भविष्य सुरक्षित रह पाएंगे
बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए हमें उन पर ध्यान देना होगा वह प्यार से समझना होगा क्या सही गलत है यह बताना होगा तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को सही दिशा में ले जा पाएंगे.____हर घटनाक्रम से कुछ सीखें जिसे वह घटनाक्रम भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो