भारतीय रेड क्रॉस समिति देहरादून की ओर से राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंद्धौवाला देहरादून में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया

आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को भारतीय रेड क्रॉस समिति देहरादून की ओर से राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंद्धौवाला देहरादून में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया । कार्य का शुभारंभ देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बाल प्रेमी पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई उसके उपरांत छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं अनेक छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत कविता लोक नृत्य भाषण प्रस्तुत किए गए छात्रों में अत्यंत उत्साह दिखाई दे रहा था कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस की सचिव कल्पना बिष्ट एवं प्रधानाध्यापक श्री सिद्धेश चंद्र बदानी द्वारा किया गया। रेड क्रॉस शाखा देहरादून के द्वारा छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं फल और नाश्ता दिया गया इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी गई उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई एवं शिक्षा के महत्व को बताया गया सचिव कल्पना बिष्ट द्वारा रेड क्रॉस की संपूर्ण जानकारी बच्चों को दी गई एवं मानवता के लिए छात्रों को जागरूक किया गया अध्यक्ष डॉक्टर एम एस अंसारी द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई एवं रेड क्रॉस की संपूर्ण गतिविधियों का जानकारी छात्रों को दी गई आज का बच्चा भविष्य में देश का नागरिक है छात्रों को मानवता के लिए प्रेरित किया गया एवं मक्खी एवं मधुमक्खी का उदाहरण देकर बच्चों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया भारतीय रेड क्रॉस शाखा उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री द्वारा छात्रों को पोषण युक्त भोजन एवं रक्तदान की महत्ता बताई गई। डॉ एस अंसारी एवं सचिव कल्पना बिष्ट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के छात्रों को पुरस्कार भेंट किए गए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सिद्धेश चंद्र बधानी ने रेड क्रॉस को धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं श्रीमती सीमा डोभाल नैथानी अलका रजवाड़ भारतीय रेड क्रॉस शाखा उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री एवं जाहिद हुसैन श्री राजेंद्र सिंह गुसाईं श्री नारायण सिंह राणा श्री सुनील एवं अभिभावक गण उपस्थित थे।