वार्ड नं0 1 मालसी बडुली को जाने वाले मार्ग का नामकरण स्व0 श्रीमती रत्नी देवी के नाम से किया गया


आज नगर निगम देहरादून द्वारा मुख्य समाज सेवी एवं वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी मोहन सिंह खत्री के प्रयासों से देहरादून महानगर के वार्ड नं0 1 मालसी बडुली को जाने वाले मार्ग का नामकरण स्व0 श्रीमती रत्नी देवी के नाम से किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुमेन्द्र बोरा, विरेन्द्र सिंह खत्री, योगेश चालगा, त्रिलोक नेगी, गुड्डी भंडारी, नन्दिनी खत्री, इशा देवी, महिपाल नेगी, ममता खत्री, स्तुति खत्री, गौरव भंडारी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थत थे।
इस अवसर पर राज्य आन्दोलनकारी मोहन सिंह खत्री ने कहा कि स्व0 श्रीमती रत्नी देवी ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान दिया है उनके नाम से सड़क का नामकरण उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होने कहा कि स्व0 श्रीमती रत्नी देवी के नाम से बनाये गये स्थानीय मन्दिर को आने वाले समय में और अधिक विस्तारित किया जायेगा।________मोहन सिंह खत्री
मुख्य समाज सेवी एवं वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी