भनिवाला में इगास पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यकर्म में रेशमा शाह के गाने पर खूब झूमे लोग

भनिवाला में इगास पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यकर्म में रेशमा शाह के गाने पर खूब झूमे लोग____भनिवाला में इगास पर्व की पूर्व संध्या पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे पहाड़ी प्रजा मंडल भनिवाला ने प्रस्तुत किया। इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला के विधायक श्री बृजभूषण गैरोला थे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध लोकगायिका रेशमा शाह ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक झूम उठे और तालियों की गूंज से सभागार गूंज उठा।____रेशमा शाह के अलावा, लोकगायक नितेश भंडारी और दीपक कुमार ने भी अपनी गायन कला से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पारंपरिक भैला नृत्य और स्वादिष्ट भड्डू की दालभात रहा, जिसका आनंद उपस्थित सभी लोगों ने लिया।____कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली रूप से गिरिराज उनियाल ने किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो परंपरा और संस्कृति के सम्मान का प्रतीक था। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोग पहाड़ी वेशभूषा में सजधज कर आए थे, जिसने कार्यक्रम की पारंपरिक छटा को और अधिक बढ़ा दिया।____कार्यक्रम के आयोजन में दीपक पंवार और हरीश पंवार की टीम की मेहनत साफ दिखाई दी। यह टीम अक्सर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समुदाय को एकजुट करती रहती है।___मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों में श्री बृजभूषण गैरोला के साथ श्री बीर सिंह पंवार (अध्यक्ष पहाड़ी प्रजा मंडल), श्री नरेंद्र बलूनी (समाजसेवी), श्री विनय कर्णवाल (जिला महामंत्री भाजपा), श्री पुरुषोत्तम डोभाल (पूर्व प्रधान अठुरवाला), श्री संपूर्ण रावत, श्री संदीप नेगी (सभासद), श्री ईश्वर रौथाण (सभासद), श्री हिमांशु राणा (सभासद), और श्री प्रदीप नेगी (सभासद) सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे।____कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने इस आयोजन को एक विशेष स्मृति बना दिया, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का एक अद्वितीय उत्सव था।