अधिवक्ताओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता समापन के साथ परिणाम घोषित 🏆🏸

बार एसोसिएशन देहरादून द्वारा स्व० श्री सुभाष राणा, एडवोकेट स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय अधिवक्ताओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता जे.पी एकेडमी में खेली गयी आज फाइनल मुकाबले खोले गये जिसके परिणाम इस प्रकार रहे:-

(1)मिश्रित युगल वर्ग:- विजेता :- पंकज नेगी व सरोज चौहान

उप-विजेता :- माधव उनियाल व रेणु सेमवाल

(2) 75+ युगल वर्ग:- विजेता- पंकज नेगी व प्रवीण रावत

उप विजेता रवि रावत व समीर

(3) ओपन युगल वर्ग विजेता:- – समीर व त्रिभुवन

उप विजेता – राम सिंह रावत व रवि रावत

(4)महिला एकल वर्ग विजेता:- रेणु सेमवाल

उप विजेता – सरोज चौहान

(5) एकल पुरुष वर्ग विजेता :- पंकज नेगी

उप विजेता ___प्रदीप बर्थवाल

विजेता खिलाडियों का पुरस्कार मुख्य अतिथि प्रथम अपर जिला जज देहरादून सर श्री महेशचन्द्र कौशीवा जी के कर कम‌लों व विशिष्ठ अतिथि अपर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम देहरादून सर श्री संजीव कुमार जी द्वारा प्रदान किये गये ______इस अवसर पर बार के अध्यक्ष राजीव शर्मा बार सचिव राजबीर सिंह बिष्ट बार कौंसिल के पूर्व चेयमैन__एम० एम०लाम्बा, बार कौंसिल सदस्य राकेश गुप्ता, चन्द्रशेखर तिवारी, रजन सोलंकी, बार के पूर्व अध्‌यक्ष मन मोहन कण्डवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा प्रतियोगिता के सयोजक- अतुल राणा ,प्रवीन रावत, एस ० एस० मेहरा, संदीप बुटोला, पंकज नेगी , माधव उनियाल ,सतेन्द्र रावत, जगदीप बिष्ट, राहुल चंदेल आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।