युवाओं को इनोवेटिव प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित होगा उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव

युवाओं को इनोवेटिव प्रतिस्पर्धाओं के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित होगा उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव______खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि आगामी 10 से 14 नवंबर तक परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा____युवा महोत्सव का मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी करेंगे शुभारंभ___खेल मंत्री ने कहा कि 38 वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार – प्रसार हेतु पारंपरिक खेलों पिट्ठू, मुर्गा झपट व मलखम का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान एकल व सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता, साइंस क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग व कहानी लेखन, पिकल बॉल प्रतियोगिता, प्रो पंजा लीग प्रतियोगिता आदि आकर्षण का केंद्र रहेगी।___खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस अवसर पर राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा महोत्सव में विविध प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रदेश की संस्कृति तथा आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों का प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने कहा इससे प्रदेश के युवा खेल के साथ-साथ अन्य इन्नोवेटिव प्रतिस्पर्धाओं के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।____इस अवसर पर निदेशक खेल प्रशांत आर्य, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *